Bihar Flood: गोपालगंज में तबाही का मंजर, तस्वीरों से देखें बाढ़ की स्थिति और लोगों का दर्द

वाल्मीकि नगर बैराज से गंडक नदी में चार लाख क्यूसेक से अधिक पानी डिस्चार्ज किए जाने के बाद गोपालगंज के कई इलाकों में तेजी से पानी फैल रहा है. सारण तटबंध के अंदर बसे गांवों में पानी फैलने के साथ बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर से हालात बेकाबू होने लगे हैं. सदर प्रखंड में कटघरवां और जगीरी टोला पंचायत पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. मंदिर, मस्जिद, मदरसा और सरकारी विद्यालय के भवन के पास सात से आठ फुट तक पानी बह रहा है.

बारिश की वजह से गोपालगंज में कई सड़कें टूट चुकी हैं. जिला प्रशासन की ओर से राहत बचाव का कार्य शुरू हो चुका है. बाढ़ के पानी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.
कुचायकोट के कालामटिहनिया और सदर प्रखंड के पतहरा में नदी खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर बह रही है. छह प्रखंडों की 22 पंचायतों के करीब 108 गांवों में बाढ़ का पानी फैलने की बात बताई जा रही है.
बाढ़ग्रस्त इलाके के कई मकान व रास्ते टूट चुके हैं. लिहाजा जान जोखिम में डालकर लोग पलायन कर रहे हैं. सदर प्रखंड के अलावा कुचायकोट, मांझा, बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर के चार दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.
नाव से पलायन कर रहे इन परिवारों के चेहरे पर भविष्य की चिंता की लकीरें स्पष्ट देखी जा सकती है. समस्या यह है कि तत्काल अगर समस्या का समाधान हो भी जाए तो भविष्य का कोई ठिकाना नजर नहीं आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -