Happy Birthday Pawan Singh : फिल्मों से भी दिलचस्प है भोजपुरी स्टार Pawan Singh की पर्सनल लाइफ, बर्थडे पर जानिए उनके जिंदगी के अनसुने किस्सें
Happy Birthday Pawan Singh : देश के लोगों के बीच अब हिंदी-पंजाबी के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों और गानों का भी क्रेज बढ़ता ही जा रहा हैं. यूं तो भोजपुरी इंडस्ट्री में कई स्टार्स हैं लेकिन पवन सिंह (Pawan Singh) की फैन फॉलोइंग यहां बहुत ही तगड़ी मानी जाती है. बता दें कि आज यानि 6 जनवरी को पवन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है. 36 साल के हो चुके पवन सिंह के लाखों लोग दीवाने हैं. ये फैन्स का ही प्यार है कि उनकी हर फिल्म और गाना रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाता है. लेकिन पर्दे पर हर किरदार को बखूबी निभाने वाले इस भोजपुरी स्टार की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. चलिए रूबरू करवाते हैं आपको पवन सिंह की लाइफ से......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार बन चुके पवन सिंह का जन्म 5 जनवरी 1986 में बिहार के आरा जिले में हुआ था. पवन ने अपने करियर की शुरुआत एलबम 'ओढ़निया वाली' से की थी, लेकिन सफलता उन्हें गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' से मिली. इस गाने ने पवन सिंह को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था.
बात करें पवन सिंह की पर्सनल लाइफ की तो उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. बता दें कि पवन ने साल 2014 में नीलम सिंह (Neelam Singh) से शादी की थी. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा चल नहीं पाई और शादी के एक साल बाद ही नीलम ने सुसाइड कर लिया था.
नीलम की सुसाइड के बाद पवन पर उनकी हत्या का आरोप भी लगाया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो पवन अपने काम में ज्यादा बिजी रहते थे और नीलम को वक्त नहीं देते थे. जिसकी वजह से नीलम दुखी रहने लगी थी. वहीं सुनने में ये भी आया था कि, पवन सिंह का किसी एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर था जिसकी वजह से नीलम ने सुसाइड कर लिया था.
फिर साल 2019 में पवन सिंह की जिंदगी में प्यार ने दोबारा दस्तक दी. उन्होंने ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के साथ शादी कर ली. दोनों ने पहले सीक्रेट शादी की थी. फिर फैमिली ने दोबारा पूरे रीति-रिवाज से इनकी शादी करवाई. पवन अक्सर सोशल मीडिया पर ज्योति के साथ रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
पवन सिंह बहुत जल्द भोजपुरी के बड़े एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए थे. उन्होंने अपने करियर में 'भोजपुरिया दरोगा', 'प्रतिज्ञा', 'सैंया के साथ मड़इया में', 'जोगीजी धीरे-धीरे', 'तू जान हउ हमार', 'उमरिया कइली तोहरे नाम' समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -