Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: बिहार के सबसे बड़े सदर अस्पताल का नवादा में शिलान्यास, देखें भूमि पूजन की तस्वीरें
नवादा शहर के बुधौल में गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मॉडल अस्पताल की आधारशिला रखी, इस दौरान मंत्री के ने अस्पताल निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन किया. इस अस्पताल में मरीजों के लिए 200 बेड की व्यवस्था होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजीएनएम व पारामेडिकल संस्थान भवन का भी मंत्री ने उद्घाटन किया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में लगातार काम किए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे बिहार के 21 जिलों में नए सदर अस्पताल बनाए जा रहे हैं, लेकिन नवादा का जो मॉडल अस्पताल बनेगा, वह पूरे बिहार के सबसे बड़े सदर अस्पताल के रूप में जाना जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के निर्देश पर नवादा को दो बड़ी सौगात मिली है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने में लगे है.
पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट ढाई एकड़ जमीन में 22 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. नवादा जिलावासियों की मांग थी कि नवादा में नए सदर अस्पताल का निर्माण किया जाए. करीब 108 करोड़ रुपये की लागत से इस अस्पताल का निर्माण होगा.
इस अस्पताल में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी मंत्री ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकल्प लिया था कि बिहार के बच्चे को नर्सिंग के क्षेत्र में ऐसी शिक्षा उपलब्ध कराई जाए, जो बिहार ही नहीं बल्कि बिहार के बाहर भी जाकर अपनी सेवा दे सकें.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में एक तरफ गैर सरकारी तो दूसरी तरफ सरकारी संस्थाओं को बनाने का काम किया गया, जहां जीएनएम, एएनएम, बीएससी नर्सिंग, पैरामेडिकल की पढ़ाई हो रही है. इन संस्थाओं के खुल जाने से बिहार की बेटियों को नर्सिंग की पढ़ाई के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -