In Pics: पटना में गजब हुई बाबा की एंट्री, गाड़ी चलाते दिखे मनोज तिवारी, बगल में बैठे थे 'सरकार'
बागेश्वर धाम सरकार आज पटना पहुंच गए. पटना एयरपोर्ट पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया. वहां पहुंचते ही उन्होंने यहां मौजूद लोगों से कहा कि रउआ सब ठीक बानी ना...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबागेश्वर धाम के कार को सांसद मनोज तिवारी ने ड्राइव किया. धीरेंद्र शास्त्री पटना एयरपोर्ट से सीधे होटल पनाश के लिए निकल पड़े. इससे पहले उन्होंने अपने समर्थकों का अभिवादन किया साथ ही कहा कि बिहार उनकी आत्मा है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने बिहार में बाबा का विरोध करने वालों को भी करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सनातन का प्रचार करना कोई गलत नहीं है.
बागेश्वर धाम से मिलने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि भारत में ही तो सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं, उन्हें इसके लिए उन्हें अनुमति लेने की क्यों जरूरत है.
पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर बागेश्वर धाम की एक झलक पाने और उनसे मिलने के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी.
बागेश्वर धाम की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए.
तेज प्रताप के बयान का जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि हम हिंदू -मुस्लिम नहीं हिंदू -हिंदू करने आए हैं. बागेश्वार धाम ने कहा कि बिहार हमार बा...रउआ सब ठीक बानी ना...
बागेश्वर धाम को लेकर पटना एयरपोर्ट से होटल पनाश के लिए निकलने से पहले सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, अपने धर्म का प्रचार करना कोई गलत नहीं है. वह हिंदू धर्म का प्रचार करते हैं ऐसा नहीं कि किसी धर्म के खिलाफ हुए बोलते हैं इसलिए किसी को विरोध नहीं करना चाहिए.
बिहार में तेज प्रताप यादव द्वारा बागेश्वर धाम का विरोध करने पर मनोज तिवारी ने कहा कि तेज प्रताप यादव हिंदू हैं वह धर्म को मानते हैं. कथा सुनने तेज प्रताप जरूर आएंगे, मैं उनको पर्सनली फोन करूंगा.
गिरिराज सिंह ने कहा कि वे सनातन धर्म के प्रचार के लिए कहां जाएं क्या मक्का मदीना जाएं या पाकिस्तान जाएं या बांग्लादेश जाएं? उन्होंने कहा कि सनातन को जागृत होने से कोई रोक नहीं सकता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -