इधर, दरभंगा के पूर्व सांसद कृति आज़ाद झा ने भी यात्रा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने जो कोशिश 2014 में शुरू की थी वह आज सफल हो गयी. इसका श्रेय मिथिलांचल के लोगों को जाता है.
2/7
एयरपोर्ट पर पहली विमान का वाटर कैनन से स्वागत किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट के आसपास विमान देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.
3/7
इधर, विमान सेवा शुरू होने के बाद दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने भी दरभंगा से दिल्ली तक की सफर तय की.
4/7
विमान के अंदर दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर का लोगों ने स्वागत किया और दरभंगा में एअरपोर्ट के सपने को साकार करने में उनके जो भी प्रयास रहे हैं उसको सराहा.
5/7
इस दौरान उनके साथ दरभंगा शहरी विधानसभा के विधायक संजय सरावागी समेत पार्टी के कुछ अन्य लोह भी शामिल रहे.
6/7
कई लोगों ने विमान के अन्दर की वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने विमान के अंदर की स्थिति दिखाया.
7/7
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मिथिलावासियों का दरभंगा में एयरपोर्ट का सपना साकार हो गया. रविवार को जब स्पाइस जेट के पहले विमान बेंगलुरु-दरभंगा ने दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड किया तो लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा.