In Pics: कटिहार का गोगाबिल झील प्रवासी पक्षियों का ठिकाना, हर साल आते हैं सैकड़ों प्रजाति के पक्षी
यहां करीब 73.78 एकड़ सरकारी जमीन पर कंजर्वेशन रिजर्व बनाया गया है. जबकि ग्रामीणों की 143 एकड़ भूमि पर गोगाबिल सामुदायिक पक्षी अभ्यारण्य घोषित किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलम्बे समय तक जलमग्न रहने वाले इस क्षेत्र को हरियाली अभ्यारण्य में बदलने की तैयारी गांव वालों ने कर ली है. ढाई सौ से अधिक ग्रामीणों ने अपनी जमीन गोगाबिल पक्षी अभ्यारण्य विकसित करने के लिए राज्य सरकार को दे दी है.
अब इस रैयती भूमि पर ईको टूरिज्म विकसित किया जाएगा, जिस से की इस इलाके की न सिर्फ तस्वीर बदलेगी बल्कि साथ-साथ देश-दुनिया से आने वाले प्रवासी पक्षियों का भी यहां बसेरा होगा.
मनिहारी प्रखंड के मौजा जंगलाटाल इंग्लिश के लोगों ने अपनी 143 एकड़ रैयती जमीन दे दी, जिसे कटिहार के वर्तमान डीएम कंवल तनुज ने नई दिशा प्रदान की और अब पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.
यहां प्रकृति की मनोरम रचनाओं के साथ ही स्थानीय निवासियों के प्रकृति प्रेम को भी आप देख सकते हैं. अतिथि देवो भव: की परंपरा को चरितार्थ करते ग्रामीणों ने प्रवासी पक्षियों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने अनूठी पहल की है.
बिहार के कटिहार के मनिहारी प्रखंड में स्थित है एक अनोखा गोगाबिल झील जो एक ओर गंगा नदी तो दूसरी ओर महानंदा नदी से घिरे सैकड़ों प्रवासी पक्षियों का आश्रय स्थल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -