In Pics: मिलिए इन 5 महिला IAS-IPS से जो 'लेडी सिंघम' बनकर बिहार में दे रही हैं सेवाएं, इन्हें नहीं जाना तो क्या जाना?
बिहार के अररिया जिले में आईएएस इनायत खान की पोस्टिंग है. इस जिले की पहली महिला आईएएस अधिकारी (डीएम) के रूप में मिली हैं. जिले में योगदान के बाद से ही लगातार सक्रिय दिख रही हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रयास कर रही हैं. एक माह के समय में इन्होंने जिले के एक दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहां जहां चिकित्सक की लापरवाही मिली तो उन्होंने कार्रवाई भी की. स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था भी बेहतर करवाने में लगी हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष नजर है. कुछ दिनों पहले जब अररिया में उनकी पोस्टिंग हुई तब उन्होंने कुर्साकाटा में सुंदरी नाथ महादेव के मंदिर में जलाभिषेक कर लोगों को चौंका दिया था. इस मामले में वे काफी चर्चा में रहीं. इनायत खान 2012 बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी हैं.
आईपीएस लिपि सिंह बिहार के नालंदा जिले की रहने वाली हैं. वह 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. कई केसों को लेकर वो चर्चा में रही हैं. बाहुबली विधायक अनंत सिंह को लेकर भी एक केस में छापेमारी के बाद लिपि सिंह की चर्चा हुई थी. लेडी सिंघम बनकर काम करती हैं.
लिपि सिंह जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी हैं. लिपि सिंह अक्सर अपने काम को लेकर चर्चा में रहती हैं. बदमाशों और अपराधियों में उनका खौफ है. लड़कियां इनके काम से काफी खुश रहती हैं. लिपि सिंह को देखने के बाद कई बार लड़कियां फोटो भी लेने लगती हैं.
आईपीएस काम्या मिश्रा पटना के सचिवालय थाने में पोस्टेड हैं. 2019 में घोषित यूपीएससी के नतीजे में काम्या को देश भर में 172वां रैंक हासिल हुआ था. वो ओडिशा की रहने वाली हैं. आईपीएस काम्या मिश्रा को हिमाचल कैडर से बिहार कैडर में स्थानांतरित किया गया है.
हिमाचल कैडर से ट्रांसफर करते हुए वैशाली जिले का एएसपी बनाया गया था. काम्या मिश्रा को फील्ड ट्रेनिंग के लिए हिमाचल के नाहन में भेजा गया था. इन दिनों पटना में कई केस को वो देख रही हैं. गाय घाट शेल्टर होम मामले में भी जांच कर रही हैं.
आईएएस जे प्रियदर्शनी अरवल की जिलाधिकारी हैं. हाल ही में इस जिले में पोस्टिंग हुई है. इसके पहले ये भागलपुर में नगर आयुक्त थीं. अब अरवल की डीएम हैं. मीडिया और लाइमलाइट में कम रहती हैं. जिलों में शराब व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों परिवारों को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने निमित्त जागरूकता अभियान भी जिले में चला चुकी हैं.
नवादा की डीएम उदिता सिंह की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है. बहुत ज्यादा मीडिया में नहीं दिखतीं लेकिन इनके कामों के बारे में चर्चा होती है. पति-पत्नी दोनों आईएएस अफसर हैं. उदिता सिंह की पढ़ाई पटना से हुई है. इनके पति आईएएस शशांक शुभंकर नालंदा के जिलाधिकारी हैं. उदिता सिंह बिहार के बांका जिले की रहने वाली हैं. उदिता सिंह 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -