In Pics: गया में दलाई लामा से कुछ इस अंदाज में मिले CM नीतीश कुमार, देखें मुलाकात की तस्वीरें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को गया पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से भी मुलाकात की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा एक महीने के प्रवास पर हैं. जब सीएम नीतीश कुमार उनसे मुलाकात करने पहुंचे तो दोनों ने कुछ इस तरह सिर झुकाया.
इस तस्वीर में एक तरफ नीतीश कुमार मुस्कुरा रहे हैं वहीं दूसरी ओर दलाई लामा उनकी हाथों को चूम रहे हैं. दोनों की मुलाकात की ये शानदार तस्वीर है.
गया में पहुंचे बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वैशाली में बुद्ध सम्यक संग्रहालय के उद्घाटन को लेकर दलाई लामा से बात हुई है क्योंकि काफी पुराना संबंध रहा है.
गया पहुंचने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
सुरक्षा को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक बौद्ध श्रद्धालुओं को महाबोधि मंदिर के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी.
सीएम नीतीश कुमार के जाते ही कुछ देर के लिए सभी बौद्ध श्रद्धालु व पर्यटक महाबोधि मंदिर में जाने के लिए दौड़ने लगे. थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गई.
पूजा-पाठ और धर्म गुरु दलाई लामा से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम ने पीएम मोदी की मां के निधन पर भी शोक जताया. कहा कि यह बहुत दुख की बात है. जैसे ही पता चला उन्हें तो उन्होंने शोक संदेश दिया. यह दुख की बात है.
नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में दो साल कोरोना का दौर रहा. अभी यहां आने पर पता चला है कि एक लाख के आसपास लोग आए हैं, तो यह खुशी की बात है.
नीतीश कुमार ने कहा कि यहां पर भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई यह तो आप सब जानते ही हैं. उसके चलते इस जगह का महत्व बढ़ जाता है. दलाई लामा से तो हम मिलते ही रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -