In Pics: वृद्ध वोटरों ने लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, इस तरह मतदान करने पहुंचे बूथ
70 वर्षीय दिव्यांग भी वील चेयर पर मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का पर्व 5 साल में एक बार आता है और इसमें जरूर शामिल होना चाहिए
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकटिहार विधानसभा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ स्थित बूथ नम्बर 29 में 100 साल पूरा कर चुके सुखदेव मंडल गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद खाट पर लेट कर मतदान करने पहुंचे. हाथ में स्लाइन लगाकर मतदान करने पहुंचे वृद्ध के जज्बे को बूथ पर मौजूद सभी ने सलाम किया.
मुजफ्फरपुर विधानसभा के एक मतदान केंद्र में सुबह 6 बजे से ही 80 वर्षीय वृद्धा पहुंचकर वोटिंग करने का इंतजार कर रही थी. वोटिंग शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंचने का जब वृद्धा से कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो फर्स्ट वोटर बनना चाहती हैं, इसलिए सबसे पहले वोटिंग बूथ पर आ गईं हैं.
सुपौल में 95 साल की त्रिपुरा देवी वोट करने पहुंचीं.
बिहार विधानसभा के तीसरे चरण में होने वाले मतदान में सभी लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. वहीं, मधुबनी के बाबूबरही विधानसभा के खोजपुर में बूथ संख्या 209 पर 104 वर्षीय वृद्ध दुखरन सिंह ने उत्साहपूर्वक अपने बेटे के साथ आकर मतदान किया.
मुजफ्फरपुर में 104 वर्षीय रिटायर्ड सैनिक सच्चिदानंद राणा ने मतदान किया. ब्रिटिश सेना से लेकर भारतीय सेना तक मे काम करने वाले बुजुर्ग ने सौ साल से भी अधिक उम्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सीतामढ़ी में एक बूथ पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मानवता का परिचय दिया. सुप्पी प्रखंड के मध्य विद्यालय, ससौला स्थित आदर्श मतदान केन्द्र पर डीएम ने खुद व्हील चेयर से वृद्ध वोटर को मतदान केन्द्र पर पहुंचा कर वोटिंग कराया. इससे पहले वृद्ध को खुद मास्क भी पहनाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -