In Pics: RJD की इफ्तार पार्टी में जुटा बिहार का सियासी कुनबा, सीएम नीतीश सहित ये नेता हुए शामिल
आरजेडी की ओर से पांच सालों बाद आयोजित किए गए इफ्तार पार्टी में शुक्रवार को राज्य का पूरा सियासी कुनबा इकट्ठा हुआ. पार्टी की ओर से दावत में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई पार्टियों के नेता को न्योता भेजा गया था. ऐसे में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री के अलावा लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान भी दावत में शामिल हुए. उनके अलावा कई अन्य बड़े नेता आरजेडी द्वारा आयोजित किए गए दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए.
कार्यक्रम की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें दिख रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बगल में बैठे हुए हैं. वहीं, उनके बगल में तेजस्वी यादव, मीसा भारती और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नजर आ रही हैं.
इधर, एक अन्य तस्वीर में लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान तेजस्वी की पत्नी रेचल अका राजश्री से बात करते नजर आ रहे हैं.
वहीं, कार्यक्रम के दौरान चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया है. अक्सर मुख्यमंत्री पर हमलावर रहने वाले नेता द्वारा ऐसा किया जाना चर्चा का विषय बन गया है.
इन सभी नेता के अलावा कार्यक्रम में आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी, श्याम रजक, शक्ति सिंह समेत कई अन्य नेता दिखे जो एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते दिखे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -