Lok Sabha Election 2024: मधुबनी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडो-नेपाल के अधिकारियों की हुई बैठक, तस्वीरों में देखिए
भारत-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ, मधुबनी की सभा कक्ष में आयोजित हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमधुबनी के डीएम अरविंद कुमार ने बताया कि बैठक में मधुबनी और झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र की नेपाल से लगी अंतराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई.
मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एसएसबी की तैनाती के बाद भी नेपाल से अवांछित, असामाजिक तत्त्व, मानव, शराब और ड्रग्स की तस्करी में सक्रिय हैं.
मधुबनी जिला प्रशासन ने नेपाल के धनुषा, सिरहा, महोतरी और सप्तरी जिले के मुख्य अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मामलों पर बैठक में सहमति बनाई गई.
नेपाल सरकार के अधिकारी चक्रपाणि पांडेय ने कहा कि मधुबनी के जिलाधिकारी ने जो बातें बताई हैं. इन पर हमारी ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा.
नेपाल सरकार के अधिकारी ने बताया कि आज की बैठक काफी सौहाद्रपूर्व वातावरण में संपन्न हुई. वैसे तो हमारी बैठकें नियमित अंतराल पर होती रहती हैं.
साथ ही चुनाव के मद्देनजर भारत में अपराधिक घटनाओं में वांछित गतिविधियों में शामिल रहे फरार अपराधियों की सूचना एवं गिरफ्तारी की चर्चा की गई.
भारत-नेपाल से शराब, नशीले पदार्थ, आर्म्स और मानव की तस्करी की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई.
इंडो-नेपाल की प्रशासनिक बैठक में एसएसबी, सुरक्षा एजेंसी को चौकस रहने का भी निर्देश दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -