एक्सप्लोरर
PHOTOS: इंडोनेशिया की लड़की को दिल दे बैठा... अब बिहार लाकर की शादी, सबको भा गई विदेशी दुल्हनिया
Bihar News: मोतिहारी के पताही के हर्षवर्धन 2018 में इंडोनेशिया गए थे. वहां वो अभी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. वहीं इंडोनेशिया की लड़की से उन्हें प्यार हो गया.

मोतिहारी में हुई इंडोनेशियाई लड़की से शादी
1/6

बिहार के मोतिहारी में बीते शनिवार (03 फरवरी) को हुई एक शादी की खूब चर्चा हो रही है. इंडोनेशिया की लड़की सोइलिना से मोतिहारी के रहने वाले हर्षवर्धन कुमार ने शादी की है.
2/6

मोतिहारी के पताही में हिंदू रीति रिवाज से विदेशी दुल्हनिया के साथ बिहारी लड़के ने शादी रचाई. विदेशी दुल्हनिया को देखकर लोगों ने खूब सराहा.
3/6

इंडोनेशिया के सिबोरोगबोरोग की रहने वाली दुल्हनिया सोइलिना मेनाक सिलाबन और पताही प्रखंड के परसौनी कपूर निवासी अखिलेश कुमार के पुत्र हर्षवर्धन कुमार की इस लव स्टोरी की खूब चर्चा हो रही है.
4/6

हर्षवर्धन 2018 में इंडोनेशिया गए थे. वहां वो अभी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. इंडोनेशिया के सिबोरोगबोरोग के नेशनल चुंग चेंग यूनिवर्सिटी ताइवान में उनकी मुलाकात सोइलिना मेनाक सिलाबन से हुई थी.
5/6

पहले दोनों में प्यार शुरू हुआ. फिर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. इस शादी में सोइलिना मेनाक सिलाबन की मां सोली सिपहुतर भी मौजूद रहीं.
6/6

भारतीय सभ्यता संस्कृति में विदेशी बहू काफि सुंदर दिख रही थीं. दोनों के परिवार वाले खुशी से शादी के लिए तैयार हो गए थे. इस शादी में कई लोग और शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
Published at : 05 Feb 2024 10:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion