Yoga Day 2023: बिहार में BJP नेताओं के साथ आम लोगों ने भी किया योग, तस्वीरों में देखें झलक
पटना के एसके पुरी पार्क में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और स्थानीय लोगों ने योग किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि शरीर हमारा है. शरीर को फिट रखिएगा तब ही कोई दूसरा काम कर पाइएगा इसलिए योग जरूर करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में बीजेपी के विधायक डॉ. सुनील कुमार के द्वारा योग किया गया. इस मौके पर मॉर्निंग वॉक करने वाले सैकड़ों लोगों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास किया. वहीं आरसीपी सिंह ने अपने गांव में ग्रामीणों के साथ योग किया.
योग दिवस के अवसर पर बक्सर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी पहुंचे थे. बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि जीवन को स्वस्थ रखने के लिए योग करना बहुत जरूरी है.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पौधे भी लगाए. अश्विनी चौबे ने योग के माध्यम से शरीर को स्वस्थ और निरोग रखने का संदेश दिया.
औरंगाबाद के सभी प्रखंडों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की झलक दिखी. योग प्रशिक्षकों, सामाजिक संगठनों, विद्यालयों में बड़े पैमाने पर योगाभ्यास किया गया. जिला मुख्यालय में पतंजलि योगपीठ की ओर से शहर के सूर्य मंदिर परिसर में अदरी नदी के किनारे लोगों ने योगाभ्यास किया.
कार्यक्रम का उद्घाटन औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, नगर परिषद के चेयरमैन उदय गुप्ता सहित पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
गया का रूद्र योग में स्टेट चैंपियन है. महज 10 वर्ष की उम्र में 150 से अधिक योगासनों पर महारत हासिल है. अब तक सात मेडल जीत चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -