एक्सप्लोरर
कभी विधायकों की गाड़ी का चालान काटा… कभी प्यार से समझाया, कौन हैं IPS अपराजित लोहान?
IPS Aprajit Lohan: 2020 बैच के आईपीएस ऑफिसर अपराजित लोहान हिसार (हरियाणा) के रहने वाले हैं. अभी पटना की यातायात व्यवस्था कैसे ठीक हो इसको लेकर जुटे हैं.

आईपीएस अपराजित लोहान
1/8

बिहार में एक युवा आईपीएस ऑफिसर की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. कभी इन्होंने विधायकों की गाड़ी का चालान काट दिया तो इन दिनों पटना में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों को प्यार से समझा रहे हैं.
2/8

बात पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान की कर रहे हैं जो इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. कुछ महीने पहले ही अपराजित लोहान पटना के ट्रैफिक एसपी बनाए गए हैं.
3/8

पटना में जब ट्रैफिक एसपी बने तो आते ही उन्होंने बड़ा कदम उठाया था. स्टेशन चौक और वीरचंद पटेल रोड पर नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का चालान काट दिया. इसमें विधायकों की भी गाड़ियां थीं. जैसे ही विधायकों की गाड़ियों का चालान कटा तो चर्चा तेज हो गई.
4/8

आइए जानते हैं कि अपराजित लोहान कौन हैं. 2020 बैच के आईपीएस ऑफिसर अपराजित लोहान हिसार (हरियाणा) के रहने वाले हैं. उन्होंने बिहार कैडर चुना. अभी पटना की यातायात व्यवस्था कैसे ठीक हो इसको लेकर खूब काम कर रहे हैं.
5/8

आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग कर चुके हैं. अक्टूबर 2022 में उन्होंने रूबल सिहाग से शादी की. पेशे से उनकी पत्नी डॉक्टर हैं.
6/8

अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर उन्होंने पत्नी के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. शादी की भी तस्वीरें शेयर की हैं.
7/8

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपराजित लोहान जब आईआईटी के चौथे साल में थे तो उसी वक्त से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. 2014 से 2018 में उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है.
8/8

अपराजित लोहान की शिक्षा की बात की जाए तो संत फ्रांसिस जेवियर स्कूल हिसार हरियाणा से हाई स्कूल की पढ़ाई की है.
Published at : 17 Jan 2025 08:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion