Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस्तीफा देने के बाद क्या प्रशांत किशोर की पार्टी में शामिल होंगे शिवदीप लांडे? जानिए abp न्यूज़ से क्या बोले
बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया है. वह अभी पूर्णिया रेंज के आईजी थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवदीप लांडे ने इस्तीफे की जानकारी गुरुवार (19 सितंबर) को फेसबुक अकाउंट से दी. उन्होंने कहा कि इस्तीफे के बाद भी वह बिहार में ही रहेंगे और बिहार ही उनकी कर्मभूमि है.
2006 बैच के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे को लेकर अब सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है कि वह जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का दामन थाम सकते हैं.
हालांकि अभी इस पर सीधे तौर पर शिवदीप लांडे की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है. एबीपी न्यूज़ ने फोन पर शिवदीप लांडे से बात की तो उन्होंने कुछ खुलकर नहीं कहा.
एबीपी न्यूज़ से शिवदीप लांडे ने कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है, पर आगे क्या करना है यह तय नहीं किया है.
शिवदीप लांडे शिवसेना के वरिष्ठ नेता विजय शिवतरे के दामाद हैं. ऐसे में यह जरूर कहा जा सकता है कि परिवार के लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं.
जन सुराज से जुड़ने के कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि दो अक्टूबर को यह अभियान दल के रूप में बन जाएगा. इससे कई रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस अधिकारी जुड़ चुके हैं
जन सुराज से हाल में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा भी जुड़े हैं. उन्होंने नौकरी छोड़कर गांव में सेवा करने की ठानी. इसके बाद लोकसभा का चुनाव भी निर्दलीय लड़ा. हालांकि वह हार गए. इसके बाद जन सुराज से जुड़ गए हैं.
शिवदीप लांडे के परिवार की बात करें तो पत्नी के साथ एक बेटी है. मूल रूप से वह महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.
जन सुराज से वह जुड़ते हैं तो विधानसभा चुनाव में मौका मिल सकता है. वजह यह है कि पटना में थे तो काफी लोकप्रियता मिली थी. बिहार के कई अन्य जिलों में भी वो एसपी रह चुके हैं. बिहार में काम करने का लंबा अनुभव रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -