Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह, देखेंं तस्वीरें
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को बिहार (Bihar) में जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) शुरू की. ऐसी संभावना है कि, तेजस्वी यादव अपनी इस यात्रा के दौरान राज्य के सभी 38 जिलों को कवर करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ये जन विश्वास यात्रा एक मार्च कोक समाप्त होगी. लोसभा चुनाव से पहले शुरू हुई इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण भी माना जा रहा है.
तेजस्वी यादव की राज्य के मुजफ्फरपुर से शुरू हुई इस जन विश्वास यात्रा में मंगलवार को भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई. भारी संख्या में जमा हुए जनसैलाब को देखकर आरजेडी ने इसे जन क्रांति की नींव बताया.
राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की सभा में जनसैलाब देखकर आरजेडी गदगद नजर आई. आरजेडी ने अपने X अकाउंट पर लिखा- ''यह ठेठ बिहारी अंदाज़! यह जन समर्थन! जन विश्वास यात्रा में जन सैलाब के बीच जन क्रांति की नींव!''
तेजस्वी यादव ने अपनी जन विश्वास यात्रा के दौरान मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया. उन्होंने सीएम पर राज्य में ‘‘बिना किसी दृष्टिकोण के’’ शासन करने और ‘‘बिना किसी कारण गठबंधन सहयोगियों को बदलने’’ का आरोप लगाया.
सीतामढ़ी में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही यहां बनाया गया अस्थायी मंच ढह गया. हालांकि, तेजस्वी यादव इससे प्रभावित नहीं हुए और बिना अपनी बस की छत से कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब को संबोधित किया.
बता दें कि, यात्रा पर रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने अपने पिता और आरजेड़ी प्रमुख लालू प्रसाद और माता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी का आशीर्वाद लिया. साथ ही अपनी बेटी को कात्यायनी को गोद में लेकर प्यार किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -