एक्सप्लोरर
Bihar Politics: ललन सिंह ने भरी हुंकार, कहा- सहयोगियों के आस में नहीं बैठेगी जेडीयू, अपने बलबूते पर लड़ेगी
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/117ec06b59fa3ecb85ebd03eec1070a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
1/5
![पटना: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को बिहार पहुंचे. बिहार पहुंचने के बाद शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास में मुलाकात की. वहीं, पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के अन्य नेता, कार्यकर्ता और पत्रकारों से मुखातिब हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/8b9b52c29406431fa56802fc5b5b5d467de3e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पटना: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को बिहार पहुंचे. बिहार पहुंचने के बाद शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास में मुलाकात की. वहीं, पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के अन्य नेता, कार्यकर्ता और पत्रकारों से मुखातिब हुए.
2/5
![इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से ये कह दिया कि जेडीयू अब सहयोगियों के आस में बैठे नहीं रहेगी. जेडीयू अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी और जीतने की कोशिश करेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/f8217d632c53c50a682706c633462fa5448f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से ये कह दिया कि जेडीयू अब सहयोगियों के आस में बैठे नहीं रहेगी. जेडीयू अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी और जीतने की कोशिश करेगी.
3/5
![ललन सिंह ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/20df16c3a39b99732f5fa760ae07fa7e28673.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ललन सिंह ने कहा, " अगर दूसरी पार्टियां भागीदार बनाना चाहते हैं तो ठीक है. नहीं तो हम अपने बलबूते पर लड़ेंगे. और हम जीत हासिल करेंगे. अरुणाचल की बात देख लीजिए. पिछले विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर हमने उम्मीदवार उतारा और उनमें से सात ने जीत हासिल की."
4/5
![उन्होंने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/8cc0bb77e14b7c1fd23e4914d0c370eea71ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा, " इसी वजह से हमारी पार्टी को अरुणाचल में मान्यता मिली. इसी तरह दूसरे राज्यों में भी धीरे-धीरे करके हम उम्मीदवार खड़ा करेंगे. हमारा लक्ष्य है दो और राज्य में मान्यता प्राप्त की और फिर राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर मान्यता प्राप्त की."
5/5
![ललन सिंह ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/dfd2146d73d13a88d6984771a039cc376118a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ललन सिंह ने कहा, " कार्यकर्ताओं को केवल नीतीश कुमार ने जो पंद्रह साल जो काम किया है, उसे जनता को बताना है. इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष से भी मैं बात करूंगा. तब तक कार्यकर्ता जो हैं वो नीतीश कुमार ने हर विभाग में जो काम किया है, उसके मुख्य बिंदु को जनता तक पहुंचाए. इसके लिए एक बुकलेट भी छपवा ली है. अब केवल वो उसे जनता को बताते रहें. मुख्यमंत्री का संदेश हर घर तक पहुंच जाएगा."
Published at : 07 Aug 2021 07:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)