PHOTOS: भारत रत्न की घोषणा के बाद कर्पूरी ठाकुर के यहां जुटा परिवार, एक-दूसरे को खिलाने लगे मिठाई

केंद्र सरकार ने मंगलवार (23 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा की है. यह मूर्ति जननायक की कर्पूरी ठाकुर की है. समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम स्थित घर पर लगाई गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एक और मूर्ति लगाई गई है जिसमें कर्पूरी ठाकुर के पिता गोकुल ठाकुर और उनकी माता फुलेश्वरी देवी हैं.

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद गांव में उनका परिवार एकजुट हुआ. मिठाई खिलाई. इस तस्वीर में उनके बेटे रामनाथ ठाकुर और परिवार के अन्य सदस्य दिख रहे हैं.
इस तस्वीर में कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर की बेटी और उनके दामाद दिख रहे हैं. खुशी के मौके पर मिठाई खिलाई जा रही है.
भारत रत्न देने की खबर पर कर्पूरी ठाकुर की दोनों पोती ने भी खुशी के मौके पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई.
भारत रत्न की घोषणा के बाद कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने कहा कि वह अपनी तरफ से, अपनी पार्टी और बिहार के लोगों की तरफ से केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हैं. वह इसे राजनीति के नजरिए से नहीं देखते. पिता कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती है, शायद उसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -