Kharna Puja Images: बिहार में खरना पर छठी मैया को चढ़ाया गया ये विशेष प्रसाद, देखिए पूजा की कुछ तस्वीरें
ABP Live
Updated at:
29 Oct 2022 07:57 PM (IST)
1
खरना में केले के पत्ते पे छठी मैया को गुड़ की खीर, रोटी, केला, तुलसी चढ़ाया जाता है. व्रती इसी खरना के प्रसाद को खाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
इसके बाद वह घर के सदस्यों को ये प्रसाद बांटते हैं. व्रती के खाने के बाद ही खरना का प्रसाद या अन्य कोई भी खाना घर के सदस्य खा सकते हैं.
3
खरना में व्रती बंद कमरे में ही पूजा करती हैं और प्रसाद भी वहीं ग्रहण करती हैं. पूजा के दौरान पूजा रूम में कोई नहीं जा सकता. पूजा समाप्त होने के बाद घर के सभी सदस्य छठी मैया को प्रणाम करते हैं.
4
खरना पर खास तरीके से भी छठी मैया को भोग लगाया जाता है. ये भोग केले के पत्ते पर ही लगाया जाता है. इस प्रसाद में फल में केला रहना अनिवार्य माना जाता है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -