In Pics: पीएम मोदी ने मिथिलावासियों को दी बड़ी सौगात, जानिए- क्यों इतना खास है कोसी महासेतु
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोसी महासेतु के उद्घाटन समेत रेलवे से जुड़े अन्य 11 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इन सभी परियाजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण कोसी महासेतु परियोजना थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमालूम हो कि 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कोसी महासेतु की आधारशिला रखी थी, लेकिन 2005 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार आ जाने के बाद परियोजना की गति धीमी पड़ गई थी.
उन्होंने बताया कि आज डेमो ट्रैन चलेगी जो सुपौल से लेकर सरायगढ़ से होते हुए आसनपुर तक जाएगी, और असनपुर से राघोपुर और राघोपुर से वापस सुपौल आएगी. कल से एक और ट्रेन है जो सहरसा से चलेगी, असनपुर, राघोपुर होते हुए आएगी. कल से यह अपने रेगुलर टाइम तक चलेगी.
कोसी मेगा ब्रिज के उद्घाटन के संबंध में डीआरएम समस्तीपुर अशोक महेश्वरी ने कहा कि पीएम मोदी आज जिन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे उसमें सबसे महत्वपूर्ण कोसी महासेतू की परियोजना है. 86 सालों के बाद रेल परिचालन चालू होगा.
बता दें कि 1934 में आई भूकंप ने मिथिला को दो टुकड़ों में बांट दिया था. रेलवे लाइन ध्वस्त होने के बाद लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. ऐसा में कोसी महासेतु के उद्घाटन से लोगों का सुगमता से सफर करने का सपना साकार हुआ है.
2014 में फिर एक बार केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद कोसी महासेतु का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया. इसके उद्घाटन से मिथिलावासियों 86 साल पुराना सपना साकार हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -