लालू यादव के प्यारे दामाद तेज प्रताप कन्नौज से लड़ेंगे चुनाव, शादी में आए थे PM मोदी, देखिए तस्वीरें
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के प्यारे दामाद तेज प्रताप यादव यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट (Kannauj Lok Sabha Seat) से इस बार चुनाव लड़ेंगे. सोमवार (22 अप्रैल) को ऐलान हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकन्नौज से बीजेपी के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप यादव को उतारा है. अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं तेज प्रताप यादव.
सपा ने अब तक लोकसभा चुनाव के लिए 59 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है जबकि पार्टी राज्य में 62 सीटों पर इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन के तहत यूपी में कांग्रेस और टीएमसी भी साथ हैं.
तेज प्रताप यादव और राजलक्ष्मी यादव की शादी 2015 में दिल्ली में हुई थी. खबर आई थी कि करीब एक लाख कार्ड्स मेहमानों को बांटे गए थे.
उस वक्त शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. इस तस्वीर में मुलायम सिंह यादव भी दिख रहे हैं.
तेज प्रताप यादव और राजलक्ष्मी यादव की शादी में लाल कृष्ण आडवाणी भी पहुंचे थे. इस शादी में कई खास मेहमानों को बुलाया गया था.
शादी में प्रियंका गांधी भी पहुंचीं थीं. इस तस्वीर में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी दिख रहे हैं. इस तरह के कई खास मेहमान शादी के गवाह बने थे.
लालू यादव ने काफी शानदार तरीके से अपनी बेटी राजलक्ष्मी की शादी की थी. विदाई के समय पिता की आंखों से आंसू छलक पड़े थे. इस तस्वीर में यह चीज साफ दिख भी रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -