In Pics: भारत के सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक है बिहार का मां मुंडेश्वरी मंदिर, जानें- क्या है इसका इतिहास
भारत का सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक मुंडेश्वरी मंदिर बिहार में ही है. यह मंदिर पंवरा पहाड़ी के शिखर पर स्थित है. इसकी ऊंचाई लगभग 600 फीट है. साल 1812 से लेकर साल 1904 तर ब्रिटिश यात्री आर.एन. मार्टिन, फ्रांसिस बुकानन और ब्लाक ने इस मंदिर का भ्रमण किया था. पुरातत्वविदों के अनुसार यहां के शिलालेख 389 ईस्वी के हैं. नीचे की स्लाइड में देखें तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मंदिर के पूर्वी खंड में देवी मुण्डेश्वरी की पत्थर से भव्य व प्राचीन मूर्ति आकर्षण का केंद्र है. इसके मध्य भाग में पंचमुखी शिवलिंग स्थापित है. कहा जाता है कि जिस पत्थर से यह पंचमुखी शिवलिंग बनाया गया है उसमे सूर्य की स्थिति के साथ साथ पत्थर का रंग भी बदलता है.
मुख्य मंदिर के पश्चिम में विशाल नंदी की मूर्ति है, जिसे आज भी पर्यटक देखना पसंद करते हैं.
मंदिर में प्रवेश के चार द्वार हैं, जिसमें एक अर्ध्द्वर है. इस मंदिर को सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है.
रामनवमी और शिवरात्रि के त्योहार पर मुंडेश्वरी मंदिर आकर्षण का केंद्र बना रहता है.
बता दें कि यह मंदिर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन है. इसे देश विदेश के लोग देखने आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -