Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: राबड़ी आवास में भोज पर कैसा रहा माहौल? अंदर की तस्वीरें देख समझिए सियासी मायने
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को राबड़ी आवास पैदल ही पहुंचे. उनके साथ ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी भी गए थे. एक सोफा पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और नीतीश कुमार बैठे थे तो वहीं बगल के सोफा पर लालू यादव बैठे थे. कुछ तस्वीरों को देख हलचल समझिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीतीश कुमार राबड़ी आवास पर पिछले गेट से घुसे इसको लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अब तो नीतीश कुमार को ही तय करना है कि उनको किस गेट से आना जाना है.
राबड़ी के आवास के अंदर की कुछ तस्वीरें खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से की है. इस तस्वीर में तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू यादव के साथ दिख रहे हैं.
नीतीश कुमार के पहुंचने पर लालू यादव ने स्वागत किया. नीतीश के पिछले गेट से घुसने को लेकर चर्चा जो भी हो लेकिन तस्वीर में लालू, राबड़ी और तेज प्रताप के चेहरे पर मुस्कान जरूर है.
मकर संक्रांति पर बिहार में राजनीतिक दलों के यहां आयोजित होने वाले दही-चूड़ा भोज के अपने मायने भी हैं. सियासी भोज का प्रचलन काफी पहले से चला रहा है.
राबड़ी आवास पर भोज खाने के बाद सीएम नीतीश कुमार मंत्री रत्नेश सदा के यहां पहुंचे. रत्नेश सदा के यहां भी 1000 लोगों की व्यवस्था की गई थी. यहां नीतीश कुमार पहुंचे और दही-चूड़ा के भोज में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री के पहुंचने पर गुलदस्ता देकर मंत्री रत्नेश सदा ने स्वागत किया. इस भोज में पार्टी से जुड़े नेता, मंत्री और कार्यकर्ता के साथ मीडिया को आमंत्रित किया गया था. दूसरे दलों को नहीं बुलाया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -