In Pics: रामविलास की पुण्यतिथि पर पहुंचे कई ‘खास’ लोग, चिराग पासवान से की मुलाकात, देखें तस्वीरें
लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की पहली बरसी पर रविवार को कई बड़े चेहरे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी इस मौके पर रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरविवार को पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित चिराग पासवान के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने भी रामविलास को श्रद्धांजलि दी.
कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस से जुड़े अन्य कुछ लोग भी थे. रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने के बाद मदन मोहन झा ने बैठकर चिराग पासवान से बातचीत भी की.
वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे. उनके साथ हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान भी मौजूद थे.
रामविलास की पहली बरसी पर बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी शोक सभा में शामिल होने के लिए पहुंचीं. इस दौरान वे चिराग पासवान से मिलीं और शोक व्यक्त किया. साथ ही परिवार के लोगों से भी मिलीं.
चिराग पासवान से मिलने के बाद उनके चाचा पशुपति कुमार पारस ने सबसे पहले अपने भाई रामविलास पासवान को पुष्प अर्पित किया और श्रद्धांजलि दी. इसके बाद चिराग के पास पूजा के समय वह बैठे.
पूजा शुरू होने के पहले चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस पटना पहुंच चुके थे. बताया जा रहा है कि चिराग ने पैर छूकर उनका स्वागत किया. घर में चिराग पासवान पूजा पर बैठे थे और चंद कदम की दूरी पर चेयर पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस बैठे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -