महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में घुसे आतंकी! निपटने के लिए दौड़ने लगे ATS और NSG कमांडो, देखें मॉक ड्रिल की तस्वीर
बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में बुधवार को आतंकी घुसने की सूचना मिलते ही बिहार एटीएस और एनएसजी कमांडो ने मॉक ड्रिल किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमॉक ड्रिल के दौरान सूचना मिलते ही एटीएस और एनएसजी कमांडो दौड़ते दिखाई देने लगे. कन्वेंशन सेंटर की घेराबंदी कर तैयार प्लान के तहत कार्रवाई शुरू कर दी.
मेडिकल टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच जाती है. एटीएस और एनएसजी कमांडो को दौड़ते देख कुछ देर के लिए लोग सहम जाते हैं.
एटीएस और एनएसजी कमांडो की टीम कार्रवाई करती है तभी दोनों ओर से फायरिंग की जाती है जिसमे कुछ लोग घायल हो जाते हैं और कुछ आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया जाता है.
अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो ने सर्च ऑपरेशन चलाया.
एटीएस, एनएसजी और गया पुलिस के जवानों आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करने के लिए पहुंचे थे.
बता दें कि वर्ष 2013 में महाबोधी मंदिर सहित बोधगया में अलग अलग 10 स्थानों पर 10 सीरियल बम ब्लास्ट की घटना हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -