In Pic: आईजीआईएमएस में तड़पने के बाद मोना राय की हुई थी मौत, जांच के लिए CCTV और कॉल डिटेल सहारा
राजधानी पटना में दुर्गा पूजा के दौरान जिस मॉडल को अपराधियों ने गोली मारी थी उसकी बीते रविवार को मौत हो गई. इलाज के दौरान उसने पटना के आईजीआईएमएस में दम तोड़ दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपराधियों ने 12 अक्टूबर को राम नगरी इलाके में मॉडल मोना राय को गोली मारी थी. जांच के लिए अब मॉडल का बयान, कॉल डिटेल और उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज ही सहारा है.
गोली लगने के बाद घायल मोना राय को इलाज के लिए पटना के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज का खर्च नहीं उठा पाने की वजह से पटना के आईजीआईएमएस में शिफ्ट किया गया था.
14 अक्टूबर को एबीपी ने सीधे मोना से बातचीत की थी. इस दौरान मोना ने कहा था कि उसे ऐसा लग रहा था कि दो तीन दिनों से उसका कोई पीछा कर रहा है.
मोना ने कहा था कि वह जैसे ही स्कूटी से उतरी तो दो लड़के खड़े थे और सटाकर गोली मार दी. वह यह सब फिल्मों में देखी थी और अब उसके साथ हो गया.
अस्पताल में मोना ने कहा था कि उसने किसी का आजतक कुछ नहीं बिगाड़ा. हाउसवाइफ होने क बाद भी उसका शौक अलग रहा था.
सूत्रों ने कहना है कि यह एक राजनीतिक हत्या है और मोना का बिहार के शीर्ष राजनेताओं से संबंध था. मोना ने अपने कार्यक्रम 'मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार सत्र 7' में नीतीश चंद्र के साथ काम किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -