Navratri 2023: पटना के पंडालों में एक से बढ़कर एक मूर्तियां, घर बैठे abp बिहार की तस्वीरों से करें दर्शन, विशेष कलाकृति से बनी हैं ये प्रतिमाएं
यह तस्वीर गर्दनीबाग स्थित कालीबाड़ी मंदिर की है. यहां बंगाली समुदाय के लोग पिछले 71 सालों से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करते आ रहे हैं. यहां की सभी पूजा बंगाली पद्धति से की जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह तस्वीर पटना सिटी के दलहट्टा देवी जी की है. यहां भी काफी समय पहले से मां दुर्गा की प्रतिमा रखी जाती आ रही हैं.
यह तस्वीर पटना के चैली ताड़ देवी जी की है. यहां काफी सालों से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है और प्रत्येक वर्ष यहां की मूर्ति काफी आकर्षक होती है.
यह तस्वीर पटना सिटी के मारूफगंज बड़ी देवी जी की है. इस तस्वीर की आकृति पुरानी परंपरा के अनुसार बन रही है. ऐसी मान्यता है कि यहां एक ही लकड़ी पर प्रत्येक वर्ष माता की प्रतिमा बनाई जाती है.
यह तस्वीर पटना के इतवारपुर दुर्गा पूजा समिति की है. यहां 16 फीट की मूर्तियां बनाई गई हैं और प्रत्येक वर्ष यहां मूर्ति तथा पंडाल में विशेष खर्च किए जाते हैं और इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -