एक्सप्लोरर
नवादा स्टेशन पर बेकाबू दिखी भीड़, प्लेटफॉर्म बदलने के लिए पटरियों पर कूदे लोग, मालगाड़ी के नीचे से भी गुजरे
Nawada Railway Station: बिहार के रेलवे स्टेशनों पर प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है. श्रद्धालु जान जोखिम में ड़ालकर यात्रा करने को मजबूर हैं.

बिहार के नवादा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी. सुपरफास्ट से लेकर पैसेंजर ट्रेनों तक में यात्रियों को खड़े होने की भी जगह नहीं मिल रही है.
1/7

स्टेशन पर भीड़ की वजह से कई यात्रियों को चक्कर तक आने लगे. सबसे चिंताजनक स्थिति तब देखी गई जब प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पैसेंजर ट्रेन के आने की घोषणा हुई. जिसके बाद यात्री बिना फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल किए रेल पटरियों पर कूदकर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने लगे.
2/7

यही नहीं कुछ यात्री तो रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से रेंगकर दूसरे प्लेटफॉर्म तक पहुंचे. पुलिस लगातार इन यात्रियों को समझाती रही लेकिन वे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे.
3/7

नवादा में प्रयागराज जाने के लिए जुटी भारी भीड़ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. ट्रेन के हर गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बिना टिकट यात्रियों को प्रवेश करने से रोका. न
4/7

कुछ श्रद्धालुओं द्वारा ट्रेन में चढ़ने की जिद करने पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जेल भेजने की चेतावनी दी, जिसके बाद उन्होंने ट्रेन में प्रवेश करने का प्रयास बंद कर दिया. सुरक्षाकर्मियों की सख्त कार्रवाई के चलते कोई भी बिना टिकट यात्री ट्रेन में प्रवेश नहीं कर पाया.
5/7

प्रशासन ने एक अभिनव तरीका अपनाते हुए ट्रेन के आने पर प्लेटफॉर्म की बत्तियां बंद कर दीं. इस दौरान केवल वैध टिकट धारकों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी गई, जबकि बिना टिकट यात्रियों को रोक दिया गया.
6/7

नवादा रेलवे स्टेशन पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. स्टेशन पर विशेष सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
7/7

नवादा स्टेशन पर सख्त चेकिंग अभियान चलाया गया. मीडिया में स्टेशन प्लेटफॉर्म पर अव्यवस्था की खबरें दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया. जिसके परिणामस्वरूप हमसफर ट्रेन सुरक्षित तरीके से नवादा स्टेशन से रवाना हुई.
Published at : 18 Feb 2025 01:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
