एक्सप्लोरर
Nidhi Jha-Yash Kumar Love Story: यश कुमार की इन खूबियों पर फिदा हैं Nidhi Jha, वैलेंटाइन डे पर जानिए दोनों की फेयरी टेल लव स्टोरी के बारे में
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/9374b0a55dfbeefcaf2241db8477a056_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निधि झा-यश कुमार
1/6
![Yash Kumar-Nidhi Jha Love Story: आज पूरे दुनिया में वैलेनटाइन डे मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर हम आपके लिए भोजपुरी सिनेमा की लूलिया कही जाने वाली एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi jha) की लव स्टोरी लेकर आए है. जो किसी फेयरी टेल लव स्टोरी से कम नहीं है. दरअसल कुछ दिनों पहले ही निधि ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और भोजपुरी एक्टर यश कुमार (yash kumar) के सथ सगाई की है. दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी. वहीं सगाई के बाद निधि ने इस बात का खुलासा किया है कि वो यश की किन खूबियों पर मरती हैं. आप भी डालिए इस रिपोर्ट पर एक नजर....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/0ba582b9b8b8857a94128c2b9ee3dfb763388.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Yash Kumar-Nidhi Jha Love Story: आज पूरे दुनिया में वैलेनटाइन डे मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर हम आपके लिए भोजपुरी सिनेमा की लूलिया कही जाने वाली एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi jha) की लव स्टोरी लेकर आए है. जो किसी फेयरी टेल लव स्टोरी से कम नहीं है. दरअसल कुछ दिनों पहले ही निधि ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और भोजपुरी एक्टर यश कुमार (yash kumar) के सथ सगाई की है. दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी. वहीं सगाई के बाद निधि ने इस बात का खुलासा किया है कि वो यश की किन खूबियों पर मरती हैं. आप भी डालिए इस रिपोर्ट पर एक नजर....
2/6
![बता दें कि सगाई से पहले निधि झा (Nidhi jha) और यश कुमार (Yash kumar) तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे हैं. दोनों कई बार सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/d558cd3371919e8ea8ad014d89b4cd30ed57a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि सगाई से पहले निधि झा (Nidhi jha) और यश कुमार (Yash kumar) तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे हैं. दोनों कई बार सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं.
3/6
![वहीं सगाई के बाद एक्ट्रेस निधि झा ने यश से जुड़े कई बातों का खुलासा किया है. दरअसल जब उनसे पूछा गया कि यश कुमार की ऐसी क्या खूबी है, जिसपर वो फिदा हो गईं? तो इस उन्होंने कहा कि इनमें क्या खास नहीं है. मुझे ये सोचना पड़ेगा. ये एक बहुत ही अच्छे इंसान है और सबसे बड़ी बात लड़कियों का आदर करते है. ये कठोर दिखते हैं पर अंदर से कठोर नहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/178dc87315d11a72ec007766e7a8b19e06832.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं सगाई के बाद एक्ट्रेस निधि झा ने यश से जुड़े कई बातों का खुलासा किया है. दरअसल जब उनसे पूछा गया कि यश कुमार की ऐसी क्या खूबी है, जिसपर वो फिदा हो गईं? तो इस उन्होंने कहा कि इनमें क्या खास नहीं है. मुझे ये सोचना पड़ेगा. ये एक बहुत ही अच्छे इंसान है और सबसे बड़ी बात लड़कियों का आदर करते है. ये कठोर दिखते हैं पर अंदर से कठोर नहीं हैं.
4/6
![निधि ने आगे ये भी कहा कि मुझे लगता है कि कभी-कभी मैं यस से ज्यादा कठोर हो जाती हूं. लेकिन ये बहुत इमोशनल है. मैं बहुत खुश हूं कि अब यश मेरे पति बनने जा रहे हैं और आज से मेरे मंगेतर हो गए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/88ccaf8edc2c1e561b4cc4ff8367ec475d4f8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निधि ने आगे ये भी कहा कि मुझे लगता है कि कभी-कभी मैं यस से ज्यादा कठोर हो जाती हूं. लेकिन ये बहुत इमोशनल है. मैं बहुत खुश हूं कि अब यश मेरे पति बनने जा रहे हैं और आज से मेरे मंगेतर हो गए
5/6
![वहीं, यश कुमार ने अपने नए घर के बारे में बताया कि इस घर को निधि ने ही सजाया है. मैंने तो सिर्फ चार दीवारें खरीदकर दी हैं. इसे इन्होंने ही अपने प्यार से एक घर बनाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/eda8f291d5ad70ae449dd148e7d4defbf1cc9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं, यश कुमार ने अपने नए घर के बारे में बताया कि इस घर को निधि ने ही सजाया है. मैंने तो सिर्फ चार दीवारें खरीदकर दी हैं. इसे इन्होंने ही अपने प्यार से एक घर बनाया है.
6/6
![उन्होंने बताया कि पिछले 7-8 महीने से निधि इसमें इंटीरियर का काम करवा रही थीं. हमने ये सोच रखा था कि जब हमारा खुद का घर हो जाएगा तभी हम अपेन रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/60addcdc3b90538399a8af8fae26bd0f846be.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने बताया कि पिछले 7-8 महीने से निधि इसमें इंटीरियर का काम करवा रही थीं. हमने ये सोच रखा था कि जब हमारा खुद का घर हो जाएगा तभी हम अपेन रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे.
Published at : 14 Feb 2022 02:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)