Nitish Kumar Oath Ceremony: 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, 8 मंत्रियों ने भी ली शपथ, सामने आईं तस्वीरें
बिहार में सियासत एक बार फिर बदल गई है. नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उन्होंने बीजेपी के समर्थन से नई सरकार का गठन किया है. इससे पहले उन्होंने अगस्त 2022 में बीजेपी से गठबंधन तोड़कर राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी की तरफ से सम्राट चौधरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. वे बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं.
विजय सिन्हा इस समय नेता विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा नई सरकार में डिप्टी सीएम बनाए गए हैं.
जेडीयू की तरफ विजय कुमार चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है.
विजेंद्र यादव ने भी नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है.
प्रेम कुमार को पिछली बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई थी. वे इस बार कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं. वे बिहार सरकार में कई बार मंत्री रहे हैं.
श्रवण कुमार नालंदा बिहार से आते हैं. वे कुर्मी जाति के बड़े नेता है. बिहार के पूर्व मंत्री रहे हैं. 1995 से लगातार विधायक हैं. वे पूर्व संसदीय कार्य मंत्री भी हैं.
जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन भी कैबिनेट मंत्री बने हैं. वे HAM पार्टी के नेता हैं और बिहार के पूर्व मंत्री भी रहे हैं.
सुमित कुमार सिंह भी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं. वे राजपूत नेता नरेंद्र सिंह के बेटे हैं. बिहार के पूर्व मंत्री हैं और चकाई सीट से विधायक भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -