अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार तो दिखा फुल एक्शन, JDU दफ्तर में क्या-क्या हुआ? देखें तस्वीरें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी की कमान संभालने के बाद बुधवार (18 जनवरी) की शाम अचानक जेडीयू दफ्तर पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजेडीयू के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर की गई हैं जिसमें नीतीश कुमार फुल एक्शन में दिख रहे हैं.
ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार के पास ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी है. ऐसे में सवाल है कि अध्यक्ष बनकर पहली बार जब पार्टी दफ्तर पहुंचे नीतीश कुमार तो क्या क्या हुआ?
नीतीश कुमार के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, विधान पार्षद ललन सर्राफ एवं विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह के साथ अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
प्रदेश कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. एक तरफ लोकसभा का चुनाव होना है तो दूसरी ओर नीतीश कुमार भी जोर-शोर से तैयारी में दिख रहे हैं.
चुनावी माहौल के बीच नीतीश कुमार का अचानक जेडीयू दफ्तर पहुंचना और पार्टी से जुड़े लोगों से मिलना कई संकेत देता है. क्योंकि जेडीयू कार्यालय पहुंचने से पहले नीतीश कुमार से बिहार कांग्रेस के नेताओं ने मुलाकात की थी.
इसको लेकर कई तरह का चर्चाएं हो रही हैं लेकिन जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कोई विशेष बात नहीं हुई है. नीतीश कुमार ने नए साल की बधाई और शुभकामना दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -