एक्सप्लोरर
बिहार की सियासी वो तस्वीरें जिसे हर कोई देखना चाह रहा, खरमास खत्म, अब कुछ बड़ा होगा?
Makar Sankranti 2024: नीतीश कुमार ने हाल ही में इंडिया के संयोजक बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया. इसके बाद से ही सियासी गलियारें में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गरमाया हुआ है.

(बिहार के सीएम नीतीश कुमार, लालू यादव और राबड़ी देवी)
1/7

मकर संक्राति के अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचकर दही-चूड़ा खाया. नीतीश कुमार मीडिया से दूर रहे. उन्होंने कोई बातचीत नहीं की. ऐसे में वहां पर क्या कुछ हुआ ये सवाल बिहार के सियासी गलियारे में सुलग गया.
2/7

इसकी वजह ये रही कि नीतीश कुमार वहां पर महज दस मिनट ही रुके और वहां पर पीछे की गेट से पहुंचे. पीछे की गेट से ही निकल भी गए.
3/7

अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दही-चूड़ा भोज की तस्वीरें शेयर की हैं.
4/7

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जब से इंडिया के संयोजक का पद ठुकराया है, उनको लेकर कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं. इससे पहले कहा गया कि संजोयक नहीं बनाने से नीतीश कुमार नाराज हो गए हैं. नीतीश कुमार पहले भी पाला बदल चुके हैं, ऐसे में अटकलों को हवा भी मिल गई है. मकर संक्रांति के साथ ही खरमास खत्म हो गया है. अब नजरें नीतीश कुमार पर टिकी हैं कि वो आगे क्या फैसला लेते हैं.
5/7

राबड़ी देवी के आवास पर मीडिया की भारी भीड़ दिखी. तेजस्वी यादव मीडिया के कैमरों से घिरे नजर आए.
6/7

सीएम नीतीश के अलावे जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संजय सिंह, अशोक चौधरी, विजय चौधरी और अन्य नेता मौजूद रहे.
7/7

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बड़े भाई और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव भी लोगों से घिरे हुए दिखे.
Published at : 15 Jan 2024 07:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement


शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion