गुलदस्ता दिया, मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया...पीएम मोदी और CM नीतीश की मुलाकात की तस्वीरें आई सामने
सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को गुलदस्ता भेंट किया और हाथ मिलाए. दोनों नेता एक दूसरे से खुशनुमा मिजाज के साथ मिले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीतीश कुमार ने इसी साल 28 जनवरी को महागठबंधन छोड़ दिया था और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में लौट आए थे. इसके बाद नीतीश कुमार पहली बार दिल्ली में पीएम मोदी से मिले हैं.
नीतीश कुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान बिहार में कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हो सकती है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने जेडीयू के सूत्रों के हवाले से बताया है कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं से नीतीश की मुलाकात के दौरान राज्य में राज्यसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. बिहार में राज्यसभा की छह सीटें खाली हो रही हैं, जिनके लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है. इन छह सीटों में से दो पर वर्तमान में जेडीयू का कब्जा है जबकि दो आरजेडी के खाते में हैं.
नीतीश कुमार को 12 फरवरी को विश्वास मत का सामना करना है. ऐसे में ये मुलाकातें अहम हो जाती है. बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी सरकार गठन के बाद सोमवार (5 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -