कर्पूरी ठाकुर पर CM नीतीश बोले- 'PM मोदी ने मुझे फोन नहीं किया लेकिन...', इशारों में कह गए बड़ी बात
पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में जेडीयू की ओर से जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन में नीतीश कुमार ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे फोन नहीं किया, लेकिन रामनाथ ठाकुर को फोन किए. मैं फिर भी पीएम को बधाई देता हूं.'' (फाइल फोटो))
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजेडीयू अध्यक्ष ने कहा, ''खुशी की बात है जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया. 2007 से 2023 तक हर साल केंद्र कि कांग्रेस की सरकार और अभी की सरकार को आग्रह किया गया था. प्रधानमंत्री को धन्यवाद और बधाई.''
नीतीश कुमार ने साथ ही बिना किसी का नाम लिए परिवारवाद का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''कर्पूरी ठाकुर ने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किए, लेकिन जब वह चले गए तब हमने किया. मंत्री बनाया और राज्यसभा भेजा. बहुत लोग अपने परिवार को ही बढ़ाते हैं. कर्पूरी ठाकुर से सीख लेकर हमने भी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया.'' नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी भी कर्पूरी ठाकुर ने लागू किया. हमने भी शराबबंदी लागू की.(फाइल फोटो)
कर्पूरी ठाकुर को नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू अपना आदर्श मानती है. वहीं आरजेडी चीफ लालू यादव उन्हें अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं. (फाइल फोटो))
नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' कर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया. इस पोस्ट में पीएम मोदी का जिक्र नहीं था. हालांकि कुछ ही देर बाद इस पोस्ट को एक्स से हटाकर नया पोस्ट डाला गया जिसमें पीएम मोदी का जिक्र था.(फाइल फोटो)
नीतीश कुमार ने कहा, ''पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है. केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है. स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. हम हमेशा से ही स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं. वर्षों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है. इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद.''(फाइल फोटो)
इसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं. राजनीतिक गलियारों में समय-समय पर इस तरह की चर्चा भी होती रही है कि क्या नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन से अलग होकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में जाएंगे?(फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -