Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: 100 से 120 KM/H की रफ्तार से दौड़ रही थी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, अचानक तेज आवाज, फिर बिखर गया सब कुछ
बिहार के बक्सर के रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे के बाद की तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें देर रात के बाद की हैं जब सुबह बोगियों को पटरी से हटाया जाने लगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीरों में देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगियां किस तरह से डिरेल हुई हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 100 से 120 KM/H की रफ्तार से दौड़ रही थी. अचानक तेज आवाज आई और सब कुछ बिखर गया.
बक्सर और आरा स्टेशन के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास गाड़ी नंबर 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की स्पीड इतनी तेज थी कि एक झटके में ट्रैक उखड़ गया. कोई सीट के नीचे दब गया था तो कोई चीखने-चिल्लाने लगा.
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे की आवाज तेज थी. लोग घबरा गए. आवाज को सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बोगियो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया.
सूचना पर रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन के लोग पहुंचे. बक्सर जिले के डीएम और एसपी भी पहुंचे. रेलवे ने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है और रूट भी बदले गए हैं.
12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस गुवाहाटी से लगभग छह किलोमीटर दूर कामाख्या जाने के लिए बुधवार सुबह 7:40 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी. रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार रात शिकार हो गई.
इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि रेलवे के अनुसार 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. रेलवे मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देगा जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. बिहार सरकार 4 लाख रुपये मृतकों के परिजनों को और 50 हजार घायलों को देगा.
बताया गया कि जब तक किसी को कुछ समझ आता तब तक ट्रेन की बोगियां बेपटरी हो चुकी थीं. दो डिब्बे पलट गए थे. कहीं किसी के जूते पड़े थे तो कहीं पानी की बोतल गिरी थी.
मृतकों के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे को बेहद डरावना बताया. उनके अनुसार, एसी बोगी के सभी यात्री लगभग सो चुके थे या सोने की तैयारी में थे. अचानक ट्रेन झटका देने लगी. सभी लोग अपने बर्थ से गिरने लगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -