PHOTOS: 'खाना खा कर सोए थे... अचानक पलट गई बोगी', नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्री ने सुनाई आप बीती, देखें भयावह मंजर
बिहार के बक्सर और आरा स्टेशन के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास आनंद विहार से चली गाड़ी नंबर 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी हो गई. कई बोगियां पलट गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखबर लिखे जाने तक इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी. ये आंकड़ा बढ़ सकता है. बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि 80 से 100 लोग घायल हुए हैं. कुछ को पटना रेफर किया गया है. इस हादसे की भयावह तस्वीरें सामने आईं हैं.
ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने आपबीती सुनाई है. मोहम्मद नासिर नाम के एक यात्री ने बताया कि हम लोग दो व्यक्ति थे. बी7 बोगी में थे. हम लोग सो रहे थे. पता ही नहीं चला कि घटना कैसे हुई. खाना खा कर सो गए थे. अचानक गाड़ी पलट गई.
मोहम्मद नासिर ने कहा कि बोगी में कितने लोग थे यह बता पाना मुश्किल है. बोगी भरी हुई थी. मेरे साथ में अबू जैद थे जिनकी मृत्यु हो गई. आनंद विहार से हमलोग आ रहे थे. हमलोग को किशनगंज जाना था. हमने दो लाशें देखी हैं. अबू जैद की 23-24 साल उम्र रही होगी.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, हमारी सभी अधिकारियों से बात हुई है, स्वास्थ्य विभाग, आपदा विभाग के अधिकारियों से बात हुई है. बक्सर, आरा, पटना के अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है. सुरक्षा बल, NDRF, SDRF को भी मौके पर भेजा है. हमारी प्राथमिकता अधिक-से-अधिक लोगों की जान को बचाना है. हमने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
वहीं एक और यात्री ने बताया कि उसे कटिहार जाना था. तेज आवाज आई. दो सेकेंड में ट्रेन पलट गई. वह एसी कोच में था.
इधर हादसे के बाद आसपास के लोगों के साथ बक्सर जिला प्रशासन की टीम लगी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है. राहत बचाव का कार्य जारी है.
घटना को लेकर डुमरांव के विधायक अजीत कुमार कुशवाहा ने कहा कि दुखद घटना है. बड़ी संख्या में एंबुलेंस बुलाई गई है. आसपास के लोग भी जुटे हैं. कोशिश करेंगे कि जितना ज्यादा से ज्यादा लोगों को हम लोग बचा सकें.
ट्रेन हादसे के बाद लोग इधर उधर अपनों को खोजने लगे. जिनके अपने मिल गए वो ट्रैक पर ही बैठ कर राहत लेने की कोशिश करते दिखे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -