PHOTOS: पटना में 357वें प्रकाश उत्सव पर निकली बड़ी प्रभातफेरी, युवाओं ने दिखाए करतब, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाश उत्सव पर्व को लेकर सोमवार की सुबह बड़ी प्रभातफेरी निकाली गई. गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली पटना साहिब के तख्त श्री हरमंदिर साहिब में आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो गया है. 15 से 17 जनवरी तक यह चलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सोमवार की सुबह पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा से प्रभातफेरी अल सुबह पंच प्यारे की अगुआई में निकाली गई. अशोक राज पथ होते हुए मोर्चा रोड, पटना साहिब स्टेशन और शहीद भगत सिंह चौक होते हुए यात्रा पुनः तख्त श्री हरमंदिर पहुंची.

बैंड-बाजे, घोड़े-ऊंट-हाथी के साथ निकाली गई प्रभातफेरी में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष सिख श्रद्धालु गुरु के कीर्तन गाते हुए दिखे.
पंजाब से आए लोगों ने करतब दिखाए. 16 जनवरी को गाय घाट गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जाएगा जो देर शाम तक हरमंदिर साहिब पहुंचेगा. इसके बाद तीसरे और अंतिम दिन 17 जनवरी को तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा में मुख्य प्रकाश पर्व और गुरु गोविंद सिंह का जन्म उत्सव मनाया जाएगा.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जगजीवन सिंह ने बताया कि इस मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री, विधायक और खास लोग उपस्थित होंगे.
357वें प्रकाश उत्सव पर्व को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. रविवार को पटना के डीएम और एसएसपी ने बैठक की.
बैठक में प्रकाश उत्सव पर्व में आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था की जानकारी ली. बढ़ती ठंड को देखते हुए रविवार से ही मेडिकल टीम की व्यवस्था कर दी गई है. जगह-जगह दंडाधिकारी समेत पुलिस बल को तैनात किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -