पटना में शिक्षकों पर लाठी बरसाने वाले ADM पर होगी कार्रवाई? डीएम ने दिए जांच के आदेश
पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थी पर एडीएम केके सिंह लाठी बरसाते दिखे. प्रदर्शनकारी अभ्यार्थी हाथ में तिरंगा लिए हुए था लेकिन फिर भी एडीएम ने उसे पीटा. वहीं इस घटना को लेकर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने विस्तृत जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और रिपोर्ट मिलने के बाद हम आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने सातवें चरण की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया लेकिन इस दौरान पुलिस ने अभ्यार्थियों को लाठियों से पीटा.
पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा किए गए इस प्रदर्शन में एडीएम ने मीडियाकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की.
इससे पहले लाठीचार्ज पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा हम लोग गंभीर हैं. दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके साथ ही उन्होंने अभियर्थियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की.
बिहार में सत्ता में शामिल कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने इस प्रकरण की निंदा करते हुए ट्वीट किया है, ‘‘किसी भी लोकतंत्र में ऐसी तस्वीर स्वीकार नहीं की जानी चाहिए. युवा रोजगार मांगेंगे और इसके लिए वो प्रदर्शन भी करेंगे. यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. निहत्थे युवक पर लाठियां बरसाना बर्बरता है.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -