एक्सप्लोरर
In Pics: रामनवमी पर दो साल बाद उमड़ा जनसैलाब, पटना के महावीर मंदिर में ड्रोन से हुई फूलों की बारिश, मन मोह लेंगी तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/fa65e9f713469ad3220c31eee6e4977b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महावीर मंदिर में ड्रोन से की गई फूलों की बारिश
1/10
![रामनवमी को लेकर इस साल लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. दो वर्षों के बाद इस बार रामनवमी को लेकर पटना के मंदिरों में भीड़ रही. पटना के महावीर मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/918137463fca3c700ef847a829a15b88cf298.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रामनवमी को लेकर इस साल लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. दो वर्षों के बाद इस बार रामनवमी को लेकर पटना के मंदिरों में भीड़ रही. पटना के महावीर मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच गए थे.
2/10
![महावीर मंदिर में दर्शन करने के लिए मंदिर का गेट रात 12 बजे ही खोल दिया गया था. करीब दो किलोमीटर तक लंबी कतार श्रद्धालुओं की लगी हुई है. मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/b8ad610698c7470f726fe303145ddf5f61772.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महावीर मंदिर में दर्शन करने के लिए मंदिर का गेट रात 12 बजे ही खोल दिया गया था. करीब दो किलोमीटर तक लंबी कतार श्रद्धालुओं की लगी हुई है. मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
3/10
![2020 और 2021 में कोरोना के कारण महावीर मंदिर बंद था. आम लोगों के पूजा करने की इजाजत नहीं थी. यही वजह है कि इस बार इतनी भीड़ देखने को मिली है. पूजा करने पहुंचे लोगों में काफी उत्साह दिख रहा था. लोग जय श्री राम और जय हनुमान का नारा लगा रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/6bc82b037dbb2272ed6168da97510ef03a9ee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2020 और 2021 में कोरोना के कारण महावीर मंदिर बंद था. आम लोगों के पूजा करने की इजाजत नहीं थी. यही वजह है कि इस बार इतनी भीड़ देखने को मिली है. पूजा करने पहुंचे लोगों में काफी उत्साह दिख रहा था. लोग जय श्री राम और जय हनुमान का नारा लगा रहे थे.
4/10
![महावीर मंदिर प्रशासन की ओर से आज रविवार को 12 बजे ड्रोन से फूलों की बारिश की गई. महावीर मंदिर से लेकर वीर कुंवर सिंह पार्क तक बैरिकेडिंग की गई है. वीर कुंवर सिंह पार्क से ही श्रद्धालु कतार में लगे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/925d3a045daf44d20e32e9542af1b0cc36d15.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महावीर मंदिर प्रशासन की ओर से आज रविवार को 12 बजे ड्रोन से फूलों की बारिश की गई. महावीर मंदिर से लेकर वीर कुंवर सिंह पार्क तक बैरिकेडिंग की गई है. वीर कुंवर सिंह पार्क से ही श्रद्धालु कतार में लगे हैं.
5/10
![महावीर मंदिर में पूजा करने के लिए महिलाओं की भी काफी भीड़ दिखी. महिला श्रद्धालु भी देर रात से लाइन में लगी थीं. महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/098630a758b215de87960347dabeddbc01c22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महावीर मंदिर में पूजा करने के लिए महिलाओं की भी काफी भीड़ दिखी. महिला श्रद्धालु भी देर रात से लाइन में लगी थीं. महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई थी.
6/10
![महावीर मंदिर के आचार्य किशोर कुणाल ने भी रामनवमी के अवसर पर मंदिर में पूजा और हवन किया. इस दौरान कहा कि यह खुशी की बात है क्योंकि कोरोना के कारण पूजा नहीं हो पा रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/87bd10cffff06b5747891d0e0b03da21d9cce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महावीर मंदिर के आचार्य किशोर कुणाल ने भी रामनवमी के अवसर पर मंदिर में पूजा और हवन किया. इस दौरान कहा कि यह खुशी की बात है क्योंकि कोरोना के कारण पूजा नहीं हो पा रहा था.
7/10
![अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. त्रेता युग में जैसे भगवान का जन्म हुआ वैसे ही उनके प्रकट होने का दृश्य बनाया जा रहा है. जिस तरह देवताओं ने पुष्पवृष्टि की थी वैसे ही ड्रोन से किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/5f767076bd549cc9afb6579cc6be344d21260.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. त्रेता युग में जैसे भगवान का जन्म हुआ वैसे ही उनके प्रकट होने का दृश्य बनाया जा रहा है. जिस तरह देवताओं ने पुष्पवृष्टि की थी वैसे ही ड्रोन से किया गया है.
8/10
![महावीर मंदिर के कैंपस में श्रद्धालु लाइन से जा रहे थे. मंदिर के अंदर भी पुलिस की तैनाती थी ताकि किसी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/f5a196c4cc6f2854158c2c073a85a979b7718.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महावीर मंदिर के कैंपस में श्रद्धालु लाइन से जा रहे थे. मंदिर के अंदर भी पुलिस की तैनाती थी ताकि किसी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो.
9/10
![वहीं शनिवार की शाम भजन कीर्तन की भी व्यवस्था की गई थी. रामनवमी के अवसर पर भरत शर्मा ने शानदार प्रस्तुती दी. लोग सुनकर खुशी से झूम उठे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/302fad780d2461a28ebdc53e2aa8e9b0a2893.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं शनिवार की शाम भजन कीर्तन की भी व्यवस्था की गई थी. रामनवमी के अवसर पर भरत शर्मा ने शानदार प्रस्तुती दी. लोग सुनकर खुशी से झूम उठे.
10/10
![भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के आसपास काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. लगभग 350 पुलिसकर्मी महावीर मंदिर के लिए लगाया गया है. देर शाम पटना के जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/fbafc1159090c5ab8e3fa5ddaf89d49b8fd7b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के आसपास काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. लगभग 350 पुलिसकर्मी महावीर मंदिर के लिए लगाया गया है. देर शाम पटना के जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया.
Published at : 10 Apr 2022 01:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)