In Pics: अचानक स्कूल पहुंचे पटना DM, रसोई घर का किया निरीक्षण, फिर बच्चों के साथ खाया मिड डे मील का खाना
बिहार के सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मिड डे मील के संबंध में बार बार आ रही शिकायतों के बाद शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया था कि स्कूल के हेडमास्टर पहले मिड डे मील खाएंगे, उसके आधे घंटे बाद बच्चों को खाना परोसा जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी क्रम में पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह गुरुवर को सुबह 10 बजे कन्या मध्य विद्यालय, अमला टोला पहुंचे. डीएम के आने की विद्यालय में किसी को पहले से कोई सूचना प्राप्त नहीं थी.
औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम ने रसोई घर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ पंक्तिबद्ध होकर मध्याह्न भोजन योजना के तहत पका खाना खाया और भोजन के स्वाद और गुणवत्ता की जांच की.
साप्ताहिक मेनू के अनुसार गुरुवार को चावल, हरी-सब्जी युक्त मिश्रित दाल और सलाद बना था. डीएम ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में साफ-सुथरे ढंग से भोजन पकाने की सुविधा है. सरकार द्वारा समय-समय पर जारी मध्याह्न भोजन मार्गदर्शक सिद्धांतों के अनुरूप विद्यालय में एमडीएम का संचालन हो रहा है.
डीएम ने विद्यार्थियों से बातचीत की. बच्चे भी भोजन की गुणवत्ता से काफी खुश थे. बच्चों के लिए स्वच्छ, स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन की उपलब्धता देखकर डीएम भी काफी खुश हुए और विद्यालय को एमडीएम योजना के क्रियान्वयन में शत-प्रतिशत अंक दिया. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों एवं रसोइयों को भोजन की गुणवत्ता हमेशा बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया.
डीएम ने कहा कि जिले के विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की अनवरत गुणवत्ता और मात्रा को सुनिश्चित करने के लिए वे नियमित तौर औचक पर निरीक्षण करते रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -