एक्सप्लोरर
Picnic Spot in Bihar: नए साल पर बिहार से बाहर घूमने की है तैयारी तो देख लें ये तस्वीरें, कोहरे की चादर से यहां शिमला के जैसा नजारा

बांका के मंदार पर्वत का नजारा
1/7

नए साल पर पिकनिक मनाने के लिए अगर आप कहीं बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो जरा ठहरिए. बिहार में ही कई ऐसी जगहें हैं जहां जाकर आप आनंद ले सकते हैं. आज आपको हम बिहार के बांका जिले मंदार पर्वत की तस्वीरें दिखा रहे हैं. तस्वीरों को देखकर आप बिहार से बाहर घूमने का प्लान कैंसिल कर सकते हैं. इतना ही नहीं बल्कि यहां काफी कम बजट में घूमकर आ सकते हैं.
2/7

तीन धर्मों की संगम स्थली बांका जिला स्थित मंदार पर्वत की लोकप्रियता इतिहास के पन्नों में दर्ज है. मंदार का प्राकृतिक सौंदर्य दूसरे पर्यटन स्थलों से अलग और आकर्षक बनाता है. हर साल के अंत में, विशेष कर दिसंबर में इस क्षेत्र की महत्ता और भी बढ़ जाती है.
3/7

मंदार पर्वत की तराई में न केवल बांका बल्कि बिहार के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश आदि से भी सैलानी अपने पूरे परिवार के साथ यहां पिकनिक मनाने आते हैं. इन दिनों मंदार पर्वत हरियाली और खूबसूरती के बीच सर्दी के मौसम में घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई है. पर्यटकों का कहना है कि मंदार का यह विहंगम नजारा शिमला से कम नहीं है.
4/7

चट्टानों की खूबसूरत आकृति, हरियाली एवं मंदार के धरातल पर पापहरणी सरोवर के जल और निर्मल धारा की शीतलता और इसके साथ धर्म व पूजा पाठ का आनंद लोगों को खूब लुभा रहा है. इन सब के साथ हाल ही में चालू हुए रज्जू मार्ग (रोपवे) से मंदार का दीदार और शिखर यात्रा यहां आने वाले सैलानियों को रोमांचित कर रही है.
5/7

नए साल के आगमन में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. एक जनवरी को दूर-दूर से काफी संख्या में सैलानी यहां पिकनिक का आनंद लेने आते हैं. वैसे तो यहां पर्यटकों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है, लेकिन मकरसंक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष लगने वाले भव्य मेले को लेकर यहां विशेष भीड़ उमड़ती है.
6/7

बीते दो वर्षों से कोरोना की वजह से नए साल का जश्न एवं मकरसंक्रांति पर आयोजित होने वाले मेला का रंग काफी फीका रहा था. इस वर्ष सैलानी पिकनिक मनाने के बहाने यहां आकर काफी लुफ्त उठा रहे हैं.
7/7

इसी वर्ष 21 सितंबर को मंदार पर्वत पर सुगमता से जाने आने के लिए रज्जू मार्ग (रोपवे) का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया है. रोपवे के लिए प्रति व्यक्ति टिकट का दाम 80 रुपये रखा गया है. आप इसका भी आनंद ले सकते हैं.
Published at : 23 Dec 2021 01:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion