Bihar News: गया में मनाई गई पितृ दीपावली, तीर्थयात्रियों ने जलाएं सैकड़ों घी के दिए, तस्वीरों में देखें झलकियां
गया के विष्णुपद मंदिर और फल्गु नदी के देवघाट पर सोमवार को पितृ दीपावली मनाई गई. पितृपक्ष के 14 वें दिन त्रयोदशी के दिन पितृ दीपावली मनाए जाने की परंपरा है. पितरों के लिए घी का दीया जलाकर खुशी मनाई जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसी मान्यता है कि आज के दिन दीपदान और पितृ दीपावली मनाने से पितरों के स्वर्ग जाने का मार्ग प्रकाशमय हो जाता है. इस दौरान देश विदेश के कोने कोने से आए तीर्थयात्रीयो के द्वारा आकर्षक रंगोली और आकर्षक रूप से घी का दीया को जलाया, जिससे पूरा देवघाट रौशनी से जगमग हो गया.
पितृ दीपावली को लेकर तीर्थयात्रियों में काफी खुशी दिखी. तीर्थयात्रियों के जरिए स्वास्तिक और ओम लिखकर घी का दीया जलाया. लोग पितरों को मोक्ष मिलने के बाद अपनी खुशी का इजहार करते हैं.
पितृपक्ष मेला की अवधि में देश-विदेश के कोने कोने से लाखों की संख्या में हिंदू सनातन धर्मावलंबी यहां आकर अपने पितरों को मोक्ष और उद्धार की कामना करते हैं. साथ ही पिंडदान,तर्पण, कर्मकांड और श्राद्ध कार्य को पूरा करते हैं.
पिंडदान करने वाले व्यक्ति अपने पितरों के स्वर्ग मार्ग को प्रकाशमय करने के लिए प्रकाश करते है. मानना है कि पितरों के राह में अंधेरा न हो, उन्हें प्रकाश मिले और वे खुश होकर आशीर्वाद दें.
छत्तीसगढ़ के रायपुर से आए सुनील अग्रवाल ने बताया कि वह गया में 17 दिनों का पिंडदान और श्राद्ध कार्य को कर रहे हैं. आज पितृ दीपावली के मौके पर पितरों का फोटो और पितरों के नाम पर दीप जलाकर पितृ दीपावली को मना रहे हैं, ताकि पितृ खुश हों.
वहीं दिल्ली से आए पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि वह अपने पितरों को मोक्ष और उद्धार के लिए 15 दिनों का श्राद्ध कार्य कर रहे हैं आज पितृ दीपावली की जानकारी हुई तो वह भी पितरों के निमित दीप जलाकर पितृ दीपावली मना रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -