PM Modi Road Show: पीएम मोदी के रोड शो में CM नीतीश कुमार भी होंगे शामिल, दुल्हन की तरह सजा पटना
लोकसभा चुनाव के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में पहली बार रोड शो होगा, जिसकी शुरुआत पटना के भट्टाचार्य रोड से होगी. उनके स्वागत के लिए बीजेपी ने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी है. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का सख्त इंतजाम किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी गाड़ीनुमा रथ पर सवार होकर भट्टाचार्य रोड से एग्जीबिशन रोड होते हुए कई इलाकों में जाएंगे. इस बीच दोनों तरफ की दुकानों को बंद कर दिया गया है. बांस बल्ले से बैरिकेडिंग की गई है.बीजेपी और पटना के प्रमुख संस्थानों ने मिलकर पटना को दुल्हन की तरह सजाया है.
भट्टाचार्य मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए शंखनाद और वैदिक मंत्र के साथ फूलों की बारिश कर इस रोड शो की शुरूआत की जाएगी. भट्टाचार्य रोड से गुजरकर पीएम मोदी का रोड शो पीर मुहानी पहुंचेगा.
पीर मुहानी पर बीजेपी ने जो स्टेज बनावाए हैं. उस जगह से पीएम मोदी के ऊपर पुष्प वर्षा की जाएगी. आगे जब पीएम मोदी पीर मोहानी और कदम कुआं के बीच पहुंचेगे, वहां पर राम जानकी मंदिर का स्ट्रक्चर बनाया गया है.
जब पीएम कदम कुआं पहुंचेंगे तो वहां पर पटना साहिब गुरुद्वारा का एक स्ट्रक्चर खड़ा किया गया है. इस स्ट्रक्चर के आगे कई जगहों पर बीजेपी ने स्टेज पुष्प वर्षा के लिए बनावाया है.
ठाकुरबारी रोड से बाकरगंज के बीच दोनों ही तरफ दुकानों को बंद कराया गया है. वहीं इन इलाकों में जितने भी मकान हैं, उन पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. इसके साथ कई संस्थाओं के जरिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए मकान पर से पुष्प वर्षा की तैयारी की गई है.
बाकरगंज से गुजरकर यह रोड शो गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन पहुंचेगा, जहां इस रोड शो का समापन होगा. कुल ढाई किलोमीटर की दूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रोड शो के माध्यम से कवर करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -