उधर लालू परिवार मुंबई गया, इधर प्रशांत किशोर ने बना दिया माहौल, कहा- 'नेता जी का बेटा...'
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शुक्रवार (12 जुलाई) को होने वाली शादी में शामिल होने के लिए लालू परिवार चार्टर्ड प्लेन से मुंबई गया. उधर लालू परिवार मुंबई गया तो इधर जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा हमला कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचार्टर्ड प्लेन से मुंबई रवाना होने पर प्रशांत किशोर ने तंज कसा. कहा कि नेताजी का बेटा हेलिकॉप्टर पर घूमेगा, और आपके लड़के के पैर में चप्पल भी नसीब नहीं हो रहा है. ये आपके गलत वोट की निशानी है.
जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर सहरसा के सोनबरसा ब्लॉक में पहुंचे. यहां बरैठ गांव में राम जानकी मंदिर के मैदान में जन संवाद कर लोगों को वोट की ताकत का एहसास दिलाया.
प्रशांत किशोर ने कहा कि रास्ते में गांव के अगर 100 बच्चे दिखे, तो आधे से ज्यादा बच्चों के शरीर पर शुद्ध कपड़ा नहीं है. आपके जितने छोटे बच्चे यहां घूम रहे हैं, देख लीजिए ज्यादातर बच्चों के पैर में हवाई चप्पल भी नहीं है.
पीके ने कहा कि लोग कहते हैं कि हम इतने गरीब हैं कि अपने बच्चों की चिंता कैसे करें? लेकिन कल वोट देने जाइएगा तो अपने इसी बच्चे का चेहरा याद नहीं रहेगा, नेताजी का चेहरा याद रहेगा.
संवाद के दौरान लोगों से प्रशांत किशोर ने कहा कि आपको एक मंत्र बता रहे हैं, वोट जिसे देना है दीजिए, लेकिन एक बार मेरी सलाह जरूर मानिए. वोट देते समय सिर्फ और सिर्फ अपने बच्चों का चेहरा याद रखिए. अपने बच्चों के लिए वोट दीजिए.
पीके ने कहा कि आपने वोट दिया जाति के नाम पर, आपने वोट दिया विचारधारा के नाम पर, आपने वोट दिया हिंदू-मुसलमान बनकर, आपने वोट दिया लालू का, नीतीश का और मोदी का चेहरा देखकर, फिर भी आपका जीवन नहीं सुधरा. एक बार मेरी बात मानिए.
आपने लालू जी का चेहरा देखकर वोट दिया, तो भैंस चराने वाले लालू जी बिहार के राजा हो गए. आपके वोट में इतनी ताकत है, जिसे चाहे उसे राजा बना दें. एक बार लालू, नीतीश, मोदी, प्रशांत किशोर का चेहरा भूलिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -