NDA और I.N.D.I.A गठबंधन के लिए टेंशन वाला बयान! प्रशांत किशोर बोले- 'अगर पीतल और सोना...'
बिहार में जातिगत राजनीति को लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है. उनके बयान से एनडीए और इंडिया गठबंधन की टेंशन बढ़ सकती है. गुरुवार (25 जुलाई) को यह बयान जारी किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रशांत किशोर ने कहा कि देश में ऐसा कोई मुख्यमंत्री नहीं जिनके जाति के लोग राज्य में सबसे अधिक हों, बिहार में बड़ी चालाकी से जाति लोगों के दिमाग में बैठाया गया है, ताकि नए लोग राजनीति में आकर प्रयास ही न करें.
प्रशांत किशोर ने कहा कि देश में चुनाव में जाति की प्रमुखता है, मैं यह नहीं कहता हूं कि जाति राजनीति में हावी नहीं है, मगर जाति ही राजनीति को तय करती है इस बात में पूरी सच्चाई नहीं है.
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने कभी सोचा कि नीतीश कुमार के जाति के लोग बिहार में कितनी संख्या में रहते हैं? लालू यादव की जाति के कितने लोग बिहार में रहते हैं?
पीके ने कहा, मैं आपको एक आकड़ा देता हूं जब भी आपको लगे कि हमारे जाति के लोग जब अधिक होंगे तभी हम राजनीति कर सकते हैं, तो इस बात में आपको एक जरा भी सच्चाई नहीं दिखेगी.
प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि देश में अलग-अलग राज्यों में जितने भी मुख्यमंत्री हैं, उसमें कोई भी ऐसा मुख्यमंत्री नहीं है, जिसकी जाति उस राज्य में सबसे ज्यादा हो. ये आपका हमारा भ्रम है कि हमारी जाति के अधिक लोग होने से ही हम राजनीति में आ सकते हैं.
अंत में पीके ने कहा कि अगर पीतल और सोना रखा जाए तो किसी भी जाति के लोग हों वो सोना ही उठाएंगे. जन सुराज इसी सोना को खोजने में लगा है जिससे समाज का भला हो सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -