एक्सप्लोरर
In Pics: परिवार को एक डोर में बांध रहीं रेचल, दूर-दूर रहने वाले तेज प्रताप पटना आते ही पहुंचे घर, मामा-मामी भी थे साथ

मां राबड़ी देवी और छोटे भाई तेजस्वी व उनकी पत्नी रेचल संग ते प्रताप यादव
1/5

दिल्ली में बचपन की दोस्त के साथ शादी रचाने के बाद तेजस्वी बीते सोमवार को पत्नी को लेकर पटना आ गए हैं. उनके पटना आने के बाद धर के अन्य सदस्य और करीबी नेता जो शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे, वे पटना आ रहे हैं.
2/5

इसी क्रम में बुधवार की रात लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव भी पटना लौट आए हैं. पटना आने के बाद गुरुवार को वे राबड़ी आवास पहुंचे.
3/5

इस दौरान उनके साथ उनके बड़े मामा और मामी व परिवार को अन्य सदस्य थे. सभी ने नई बहू रेचल से मुलाकात की और उन्हें तोहफा और आशीर्वाद दिया.
4/5

इसा बात की जानकारी तेज प्रताप ने ट्वीट कप साझा की है. उन्होंने लिखा, " पटना आने के बाद पहली बार बड़े मामा-मामी के साथ नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया. खुशियों के इस अथाह सागर में बड़े मामा और मामीजी का आना परिवार की खूबसूरती में चार चांद लगा गया."
5/5

बता दें कि पार्टी में पॉवर की लड़ाई को लेकर तेज प्रताप इन दिनों परिवार से काफी दूर-दूर रह रहे थे. दोनों भाई एक-दूसरे के सामने आने से परहेज करते थे. यहां तक की तेज ने राबड़ी आवास से भी दूरी बना ली थी. लेकिन रेचल के आने के बाद वे पटना आने के बाद खुद मामा-मामी को लेकर राबड़ी आवास पहुंच गए. ऐसे में अगर ये कहें कि रेचल लालू परिवार को फिर से एक डोर में बांध रही हैं, तो गलत नहीं होगा.
Published at : 16 Dec 2021 03:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बिजनेस
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion