Ram Navami 2023 Photos: पटना में रामनवमी पर उमड़ा जनसैलाब, 10 तस्वीरों में अलग-अलग मंदिरों का नजारा देखें
रामनवमी को लेकर राजधानी पटना के सभी मंदिरों में आज (रामनवमी 2023) भीड़ देखी जा रही है. चाहे पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर की बात करें या पटना सिटी के जल्ला वाले हनुमान मंदिर की, हर जगह काफी संख्या में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंच गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर की यह तस्वीर है. देर रात के बाद 2:00 बजे से ही पट खोला गया और आरती हुई. इसके बाद 2:15 बजे से श्रद्धालुओं का प्रवेश कराया गया.
हर साल मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. आईपीएस रैंक के अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे.
महावीर मंदिर में पूजा के लिए काफी लंबी लाइन लगती है. ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर से 700 मीटर तक लंबा शेड बनाया गया है. हालांकि लाइन काफी लंबी लगी थी. जीपीओ गोलंबर तक श्रद्धालु दिख रहे थे. रात के 12 बजे से ही शेड में लंबी लाइन लग गई थी.
यह तस्वीर पटना जू के पास स्थित पंच रूपी महावीर मंदिर की है. यहां भी पूजा के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. भीड़ की वजह से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार भी लग गई थी.
यह तस्वीर पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित महावीर मंदिर की है. इस मंदिर में भी अक्सर पूजा करने के लिए लोगों की भीड़ लगती है रामनवमी के मौके पर गुरुवार को यहां भी काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने के लिए उमड़े थे.
महावीर मंदिर में प्रसाद के लिए 20000 किलो नैवेद्यम लड्डू बिक्री करने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा तुलसी की माला और गेंदा फूल की माला की बिक्री मंदिर की ओर से की जा रही है. रामनवमी के मौके पर कई जगह महिलाएं झूमती दिखीं.
पटना सिटी के जल्ला वाले हनुमान मंदिर का भी बड़ा नाम है. यहां भी हर साल भक्तों की भीड़ उमड़ती है. सालों भर यहां लोग दर्शन को आते हैं. रामनवमी पर तो यहां भी भक्तों की लंबी लाइन लगती है.
जल्ला वाले हनुमान मंदिर की ये खास तस्वीर देखिए. श्रद्धालु पूजा करने के लिए सुबह से लाइन में लग गए थे. यहां भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -