Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PHOTOS: रामनवमी, ईद और चैती छठ पर चाक-चौबंद व्यवस्था की तैयारी, पटना की सड़कों पर उतरे DM-SSP
बिहार में एक के बाद एक कई पर्व त्यौहार लगातार आने वाले हैं. ऐसे में ईद, रामनवमी और चैती छठ को देखते हुए राजधानी पटना में जिला प्रशासन की टीम एक्टिव हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोमवार (08 अप्रैल) को पटना के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक ने ईद को देखते हुए गांधी मैदान का निरीक्षण किया गया. यह तस्वीर गांधी मैदान की है.
गांधी मैदान में ईद के दिन काफी संख्या में मुस्लिम भाई पहुंचते हैं. ऐसे में विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से सभी प्रशासनिक तैयारी सुनिश्चित करने का जिला प्रशासन की ओर से निर्देश दिया गया.
वहीं दूसरी ओर रामनवमी को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी और एसएसपी ने पटना जंक्शन, महावीर मंदिर, वीर कुंवर सिंह पार्क एवं आसपास के क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया. अतिक्रमण और यातायात प्रबंधन का जायजा लिया गया.
डीएम ने कहा कि जो एजेंसियां काम कर रही हैं उनको कई सारे निर्देश दिए गए हैं. निर्माण के काम उनके चल रहे हैं. पुल और मेट्रो के काम हो रहे हैं. पूरा हो जाने पर भीड़ प्रबंधन में सहयोग मिलेगा.
डीएम ने कहा कि अभी ईद और रामनवमी का पर्व आ रहा है. चैती छठ भी है, तो यही है कि विधि-व्यवस्था के प्रबंधन पर हमारी नजर है ताकि ये पर्व अच्छे से बीते.
जिलाधिकारी और एसएसपी ने रामनवमी को देखते हुए महावीर मंदिर में बैठक की. विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से सभी प्रशासनिक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान आचार्य किशोर कुणाल भी उपस्थित रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -