Ram Navami Photos 2022: भागलपुर और हाजीपुर में रामनवमी पर जुलूस में दिखी एक से बढ़कर एक झांकी, युवाओं ने दिखाए करतब
रामनवमी के दिन भागलपुर में लोगों के बीच खासा उत्साह दिखा. इस तस्वीर को देखें. कई ऐसी तस्वीरें हैं जो आपका दिल जीत लेंगी. रामनवमी के दिन भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक रामनवमी को लेकर उत्साह दिखा. महावीर मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस विशाल जुलूस में ट्रक, क्रेन और बुलडोजर भी शामिल था. डीजे साउंड के साथ भगवान राम की प्रतिमा को लेकर शहर में घूमने के बाद युवाओं ने करतब भी दिखाया.
दो साल से कोरोना महामारी के चलते लोग रामनवमी का पूजा मंदिर जाकर नहीं हो पा रहा था. इस बार मौका मिला तो भागलपुर में लोगों का हुजूम निकल पड़ा.
इस अवर पर कई जगह भजन कीर्तन किया गया तो कई जगहों पर भंडारे का आयोजन भी हुआ. भागलपुर के संकट मोचन हनुमान मंदिर, अद्भुत हनुमान मंदिर, बरारी मधु चौक, बड़गाछ चौक, तिलकामांझी, सबौर, घंटाघर चौक, कचहरी चौक, भीखनपुर चौक, खंजरपुर के अलावा कई हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिनभर लगी रही.
रामलला के जन्मोत्सव यानी रामनवमी के अवसर पर हिंदुत्व सेवा संघ भागलपुर द्वारा श्रीराम की भव्य व आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई. हजारों की संख्या में श्रीराम भक्तों ने इसमें भाग लिया.
शोभायात्रा में श्री राम की प्रतिमा और भारत माता आकर्षण का केंद्र था. शहर में शांति बनाए रखने को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. रैपिड एक्शन फोर्स, सीआईटी के जवान, जिला पुलिस बल, यातायात पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
हाजीपुर में भी रामनवमी पर शोभायात्रा में काफी भीड़ दिखी. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पूरे शहर में हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा के साथ तलवार लहराते दिखे.
इस विशाल जुलूस में ट्रक, क्रेन और बुलडोजर भी शामिल था. डीजे साउंड के साथ भगवान राम की प्रतिमा को लेकर शहर में घूमने के बाद युवाओं ने करतब भी दिखाया.
पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है. सभी जगह पर फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं सभी थानों को भी अलर्ट रहने के लिए सूचना दी गई है.
जुलूस के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया गया उसके बाद यह यात्रा हाजीपुर के रामचौरा मंदिर पर जाकर खत्म हो गई. कहा जाता है कि इस मंदिर में खुद भगवान राम पधारे थे और इस मंदिर में भगवान राम के चरणों के निशान हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -