एक्सप्लोरर
Ramai Ram Death: यादों में पूर्व मंत्री रमई राम! RJD ने दी श्रद्धांजलि, पापा को देख रोने लगीं गीता देवी

आरजेडी ने पूर्व मंत्री रमई राम को दी श्रद्धांजलि
1/5

आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रमई राम का गुरुवार को पटना के निजी अस्पताल में निधन हो गया. वो कई दिनों से बीमार थे. इलाज के लिए उन्हें भर्ती कराया गया था. निधन के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई.
2/5

बिहार विधानसभा और आरजेडी के प्रदेश पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पूर्व मंत्री रमई राम के पार्थिव शरीर पर तेजस्वी यादव ने पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. जगदानंद सिंह समेत पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी. तेजस्वी यादव ने कहा कि रमई राम के निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.
3/5

रमई राम मुजफ्फरपुर के बोचहां से कई बार विधायक चुने गए थे. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की सरकार में वो मंत्री पद संभाल चुके थे. बोचहां में जबरदस्त पकड़ थी.
4/5

2015 में निर्दलीय प्रत्याशी बेबी कुमारी ने इन्हें पटखनी दी थी. वहीं 2020 में वीआईपी के मुसाफिर पासवान से इनकी पुत्री गीता देवी हार गईं. इधर निधन के बाद अपने पिता को देखकर रोने लगीं. एंबुलेंस में वह बैठी थीं.
5/5

पूर्व मंत्री के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया. जीतन राम मांझी, वीआईपी सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.
Published at : 14 Jul 2022 09:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion